केकडी में महासंघ के महाधिवेशन में कोटा संभाग से सैंकड़ों कर्मचारी होंगे शामिल
न्यूजवेव@ कोटा
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज सक्सेना की अध्यक्षता में कोटा संभाग के समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों की कोटा में संभागीय बैठक हुई जिसमें वर्ष 2013 से निरंतर संघर्षरत प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारी आर्थिक लाभ से आज भी वंचित हैं। वे बहुप्रतीक्षित मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखते हुये लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करते हुए आ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। जिससे मंत्रालयिक कर्मचारियों अब राज्य स्तरीय आंदोलन करने की की रूपरेखा बना रहे हैं। इसके लिये मंत्रालयिक कार्मिकों का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन केकडी,अजमेर में आयोजित किया जा रहा है।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज सक्सेना ने संभागीय कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें रामकुमार नागर कोटा संभागीय अध्यक्ष, राजेश मित्तल कोटा जिलाध्यक्ष, कमलेश कुमार शर्मा जिला महामंत्री, दीपक तिवारी जिला कोषाध्यक्ष, सागर पांचाल प्रवक्ता नियुक्त किये गये। बैठक में मंत्रालयिक कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगों पर आदेश नहीं किए जाने पर अधिवेशन में एकजुट होकर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाने हेतु अधिवेशन में कोटा संभाग के समस्त विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने शामिल होने का निर्णय किया।
जिलाध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि यदि अधिवेशन आयोजित होने के बाद अगर राज्य सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगे स्वीकार नहीं करती है, तो प्रदेश के हजारों मंत्रालयिक कर्मचारी आंदोलन करेंगे। इस दौरान जयपुर जिलाध्यक्ष राजेंद्र मीणा शिक्षा विभाग, जिला महामंत्री कमलेश कुमार वर्मा, सागर पांचाल, महावीर प्रसाद शर्मा, यौगेश शर्मा, विकास भाटी, सविता यादव, सुरेन्द्र जी भुटीयानी, नरेन्द्र सोनोटिया, संदीप थाडा, योगेश शर्मा, संदीप मेहरा, देवांश गंधर्व, मनोज सक्सेना कोटा, नंदलाल वर्मा सहित सैकड़ों मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।