न्यूजवेव @ नईदिल्ली
केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए खुशखबरी। मोदी सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (डीए) में 2 प्रतिशत की वृद्धि की है। 1जुलाई,2018 से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 7 प्रतिशत से बढकर 9 प्रतिशत दिया जाएगा। देश के 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।
बुधवार को नईदिल्ली में हुई केबीनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मंजूरी दे दी।
याद दिला दें कि सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित फार्मूले के आधार पर प्रत्येक 6 माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। इससे पहले मार्च,2018 में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 5 से 7 प्रतिशत किया गया था। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को वित्त वर्ष 2018-19 में जुलाई,2018 से फरवरी,2019 तक इस डीए वृद्धि से कुल 4,074 करोड़ रूपए की राहत देगी।
केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप जल्द ही राज्य सरकारें भी राज्य कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत वृद्धि के आदेश जारी करेगी।