Thursday, 12 December, 2024

राजस्थान बोर्ड कक्षा-10वीं में बूंदी की निधि जैन स्टेट टॉपर

– निधि को 600 में से मिले 598 अंक

न्यूजवेव @ बूंदी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं परीक्षा में बूंदी जिले की निधि जैन सर्वाधिक अंक 99.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर राजस्थान में टॉपर बनी है। उसे 600 में से 598 अंक मिले हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि​ जैन​​​​​​ काे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
निधि को 4 विषयो में 100% मार्क्स-
बूंदी जिले के अलोद कस्बे की छात्रा निधि जैन ने 600 में से 598 अंक हासिल किए हैं। वह 99.67 % अंक से पास हुई है। उसे चार विषयों में 100 में से 100 अंक मिले हैं, जबकि दो विषयों में 99 अंक आए हैं। निधि 10 वीं राजस्थान बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर रही।

(Visited 83 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!