Sunday, 16 November, 2025

पीडब्ल्यू विद्यापीठ का 4 साल दमदार ऑफर

न्यूजवेव @कोटा
फिजिक्स वाला विद्यापीठ कोटा (PW Vidhyapeeth kota) ने शैक्षणिक वर्ष 2025 या 2026 में जेईई (JEE)एवं नीट-यूजी (NEET-UG) की क्लासरूम कोचिंग के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिये ‘4 साल दमदार’ ऑफर लांच किया है। जिसके लिये प्रवेश प्रारंभ कर दिये गये है। इस ऑफर में स्टूडेंट्स को फीस में 35 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। फाउंडेशन बैच में 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जायेगी। इस स्कीम का लाभ लेने के लिये स्टूडेंट पीडब्ल्यू वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन रजिस्टेªशन करवा सकते हैं।
पीडब्ल्यू के संस्थापक डायरेक्टर अलख पांडे ने बताया कि देशभर के स्टूडेंट्स को सफलता पाने के यह दमदार ऑफर लांच किया गया है। इसमें पंजीकृत प्रत्येक स्टूडेंट को 25 मई से 31 मई तक वन-टू-वन निःशुल्क कॅरिअर गाइडेंस दी जा रही है। अन्य जानकारी के लिये मोबाइल नंबर-7314850131 पर संपर्क कर सकते हैं।

(Visited 426 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!