Thursday, 12 December, 2024

एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ASAT) 24 व 31 मार्च को

कक्षा 10 से 11 में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं 27 मार्च से
न्यूजवेव @कोटा

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. में बोर्ड परीक्षा के बाद शुरू होने वाले बैच की घोषणा कर दी गई है। एडमिशन के लिए होने वाले एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ASAT)  की तिथियां भी घोषित कर दी गई है।
एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद कक्षा 10 से 11 में जाने वाले विद्यार्थियों (नर्चर बैच) के लिए कक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी। इस बैच में प्रवेश के लिए एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ASAT) 24 मार्च को होगा। इसके बाद के बैच के लिए ए-सेट 31 मार्च व अप्रैल माह में होंगे। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर विद्यार्थियों को 10 से 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप देय होगी। एडमिशन के साथ ही कैम्पस व अन्य संबंधित जानकारियां मैसेज के माध्यम से विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रेषित की जाती है।
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ ओलम्पियाड व अन्य परीक्षाओं में बीते एक दशक में एलन  क्लासरूम प्रोग्राम के  परिणाम बेहतर रहे हैं। JEE-Main, JEE-Advanced, NEET-UG व AIIMS में 16 आल इंडिया रैंक एलन क्लासरूम प्रोग्राम के स्टूडेंट्स ने दी। इसके साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप-10 में 61, टॉप-100 में 329, जेईई में टॉप-10 में 44 व टॉप-100 में 423 तथा इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड (IJSO)में 48 में से 37 स्टूडेंट्स एलन के रहे।
हाल ही में जेईई-मेन जनवरी सेशन के परिणामों में एलन के 2822 स्टूडेंट्स ने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। इसमें 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है, जिसमें 4 स्टूडेंट्स हिमांशु, आदित्य कुमार, नील कृष्णा और दक्षेश मिश्रा ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक तथा इशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है।

(Visited 160 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!