न्यूजवेव@ कोटा
जेसीआई कोटा किंग्स के ऑनलाइन मास ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। अध्यक्ष जेसी विशाल जोशी ने बताया कि ‘बी द कैटेलिस्ट’ प्रोग्राम में जेसीआई पीपीपी अंशु सर्राफ ने जूम एप के माध्यम से वेबिनार में सफलता के मंत्र सिखाये।
सचिव जेसी प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि प्रोग्राम में सभी जेसीआई मेम्बर्स उत्साह से शामिल हुये। उन्होंने जेसीआई के विजन को समझा कि किस तरह जेसीआई के माध्यम से लोगों की सेवा करते हुये जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। कोषाध्यक्ष जेसी मिथुन मित्तल ने बताया कि प्रोग्राम के चेयरमैन जेसी विशाल जोशी जी ने शुरूआत की। जेसीआई सेन रवि अग्रवाल जोन प्रेसीडेंट ने अपने अनुभव शेयर किये। जेएफपी अक्षय नायर जेड वी पी रिजन-। जेसीआई सेन नम्रता जोशी जेड वी पी रिजन-सी सहित 75 मेम्बर्स ने इस मोटिवेशनल वेबिनार में भाग लिया।
जेसीआई का ‘बी द केटेलिस्ट’ पर ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम
(Visited 305 times, 1 visits today)