Monday, 13 January, 2025

जेसीआई कोटा किंग्स ने भामाशाहमंडी में लगाये पौधे

न्यूजवेव @ कोटा
जेसीआई कोटा किंग्स द्वारा भामाशाह कृषि उपज मंडी कोटा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जेसीआई कोटा किंग्स अध्यक्ष जेसी विशाल जोशी ने बताया कि ‘सासें हो रही कमए आओ वृक्ष लगाए हम’ इस थीम को सच करने के लिए जेसीआई कोटा किंग्स ने भामाशाह मंडी में एक बागान को गोद लिया है। इसी पार्क में पौधारोपण किया गया।


सचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पौधरोपण की शुरुआत कोटा कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने की। उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता ने बताया कि एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने भी पौधे लगाए। कोषाध्यक्ष मिथुन मित्तल ने बताया कि भामाशाह कृषि उपज मंडी सचिव एमएल जाटव एवं सीआई देवेश भारद्वाज ने भी पौधारोपण किया।


कार्यक्रम में सभी प्रबुद्ध नागरिकों ने मिलकर एक-एक पौधा लगाया। इस दौरान कोटा ग्रेन सीड्ज मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश राठी ,महामंत्री महेंद्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे। जेसीआई किंग्स समय-समय पर इस तरह के सामाजिक आयोजन करता है जिससे शहर व समाज के लोगों को फायदा पहुंचता हैं। मीडिया उपाध्यक्ष हुकम चंद जगरोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष रवि अग्रवाल एवं जोन उपाध्यक्ष नम्रता जोशी ने भी पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में जेसी आई कोटा किंग्स के जेसी रविश जैन, ज सी प्रीती अग्रवाल ,जेसी सुनीता मित्तल ,जेसी शुभा गुप्ता एवं मयंक जोशी उपस्थित रहे।

(Visited 336 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!