जेसीआई कोटा सुरभि ने करवाचौथ थीम पर किया उत्सवी आगाज
न्यूुजवेव @ कोटा
27 अक्टूबर को करवाचौथ के त्यौहार को पारंपरिक एवं अनूठे अंदाज में मनाने के लिए जेसीआई कोटा सुरभि के सदस्यों ने करवाचौथ क्वीन के मंच पर रंगबिरंगे परिधानों में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की।
जेसीआई कोटा सुरभि अध्यक्ष मीनल वासल ने बताया कि जनरल मीटिंग में आगामी सत्र के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष नम्रता जोशी, सचिव रजनी मित्तल एवं कोषाध्यक्ष करिश्मा माहेश्वरी के नाम घोषित किए गए।
इस अवसर पर जोन प्रेसिंडेट डॉ. मेघना शेखावत, सुरभि मेंटर नविता गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष प्रज्ञा मेहता, संगीता ज्ञंवर, पुष्पांजलि विजय, चारू बहेरिया, गरिमा जैन, सचिव सोनिया सेठी कोषाध्यक्ष विनीता वार्ष्णेय सहित सभी कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर जेसीआई जोन कोन की टीम का गठन किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी ज्योति खटवानी, शिल्पा शर्मा, शालीन वीजे ने बताया कि आकर्षक करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी प्रस्तुतियों में अपने पिया के लिए मनभावन गाने गाते हुए नृत्य कर अपने प्रेम का इजहार किया। प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया।
करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता में दीपा मित्तल, नीलम पारेता एवं पूनम भारद्वाज विजेता घोषित की गई। सर्वश्रेष्ठ करवाचौथ कपल फोटोग्राफ की विजेता नम्रता जोशी, श्वेता माहेश्वरी एवं आरती रहीं।