Monday, 13 January, 2025

जेसीआई कोटा की रक्त क्रांति के तीसरे शिविर में 62 यूनिट रक्तदान

न्यूजवेव कोटा

जेसीआई कोटा ने रक्त क्रांति 2019 के अंतर्गत आकाश मॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जेसीआई कोटा के अध्यक्ष नवनीत मोहता एवं सचिव विभोर लोढ़ा ने बताया कि शिविर में 62 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी कन्हैया शर्मा एवं जेसी दितिन गुप्ता ने बताया कि मॉल में स्थित संस्थानों के मैनेजर, कर्मचारी व स्टाफ ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। इनमें कई महिलाएं भी थी। यह एकत्रित होने वाला रक्त कोटा ब्लड बैंक सोसाइटी के माध्यम से सहेजा गया। ब्लड बैंक के सचिव राजकुमार जैन ने संस्था को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी तथा बताया कि यह रक्त थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों एवं अन्य जरूरतमंदों के काम आयेगा।

(Visited 156 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!