Thursday, 13 February, 2025

एसआर-एसेट स्कॉलरशिप टेस्ट में पंजीयन की अंतिम तिथी 17 मार्च

‘SR-ASSET’  टेस्ट 19 मार्च को, कक्षा-1 से 9वीं तक के विद्यार्थियों को नये सत्र में प्रवेश पर ट्यूशन फीस में मिलेगी स्कॉलरशिप
न्यूजवेव @ कोटा

शिक्षा नगरी के उभरते शिक्षा संस्थान एस.आर.पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष सभी वर्गाें के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 19 मार्च को ’एस.आर.-एकेडेमिक एंड स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप इलिजिबिलिटी टेस्ट (एसआर-एसेट) स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया है। स्कूल के चेयरमैन आनंद राठी एवं निदेशक आईआईटीयन अंकित राठी ने बताया कि किसी भी स्कूल में कक्षा-1 से 9वीं तक के विद्यार्थी इस निशुल्क टेस्ट में भाग ले सकते हैं। इसमें पंजीयन की अंतिम तिथी 17 मार्च है। इसके पश्चात ऑन द स्पॉट पंजीयन शुल्क देय होगा। इसमें चयनित सभी विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में छात्रवृत्ति दी जायेगी।
1 घंटे का ऑब्जेक्टिव पेपर
19 मार्च रविवार को एसआर पब्लिक स्कूल में सुबह 10 से 11 बजे तक 1 घंटे का यह लिखित टेस्ट आयोजित किया जायेगा। इसमें विभिन्न कक्षाओं के अनुसार, कुल 60 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस टेस्ट में कक्षा स्तर के अनुसार, हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, करंट अफेयर्स व लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न होंगे।
बेटियों को विशेष छात्रवृत्ति
एस.आर.एसेट स्कॉलरशिप टेस्ट में सैनिकों, अर्द्ध सुरक्षा बलों, पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, सरकारी व निजी शिक्षकों के बच्चों एवं छात्राओं को अगली कक्षा में पढ़ाई के लिये विशेष स्कॉलरशिप दी जायेगी। स्पोर्ट्स एवं अन्य विधाओं में स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अधिकतम 50 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी।

(Visited 110 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!