Tuesday, 6 May, 2025

देश के स्कूली विद्यार्थियों को मिलेगी अर्जुन स्कॉलरशिप

  • मोशन एजुकेशन ने कक्षा-5वीं से 11वीं के विद्यार्थियों के लिये ‘अर्जुन’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम लांच किया
  • चयनित विद्यार्थियों को 51 लाख के नकद इनाम सहित 5 करोड़ तक की स्कॉलरशिप 

न्यूजवेव @ कोटा
शिक्षा नगरी के कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन द्वारा कक्षा-5वीं से 11वीं के होनहार स्कूली विद्यार्थियों को अच्छे कॅरिअर के लिये अर्जुन स्कॉलरशिप दी जायेगी। संस्थान ने बुधवार को राजीव गाँधी नगर कॉर्पोरेट ऑफिस में ‘अर्जुन स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ लांच किया।
निदेशक नितिन विजय ने बताया कि इस प्रोग्राम से चयनित विद्यार्थी 51 लाख के नकद इनाम सहित 5 करोड़ तक की स्कॉलरशिप के लिये पात्र होंगे। अर्जुन प्रोग्राम के माध्यम से देशभर की प्रतिभाओं को स्कूल स्तर से ही सम्मानित किया जायेगा, जिससे वे आगे चलकर इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं अन्य क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सके। प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ वे नेशनल एवं इंटरनेशनल ओलिम्पियाड में भी अपने गांव, शहर व देश का नाम रौशन कर सके।
उन्होंने कहा कि इस अनूठे प्रोग्राम में नामांकन एवं सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने वाले सभी विद्यार्थी निश्चित ईनाम के लिए योग्य होंगे। कक्षा 5 वीं से 11 वीं तक के चुनिंदा विद्यार्थियों को अंतिम राउंड के लिए उनके अभिभावकों के साथ आमंत्रित किया जाएगा जिसमे जनरल नॉलेज और जनरल साइंस की प्रश्नोत्तरी द्वारा टीम एक्टिविटी एवं सिचुएशनल इंटेलिजेंस के मापदंड पर विजेता का चयन किया जायेगा।
विमोचन कार्यक्रम में निदेशक नितिन विजय के साथ जॉइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी (आर आर डी सर), फाउंडेशन हेड प्रशांत जैन (पीजे सर), टैलेंट नर्चर डिवीजन हेड विशाल जोशी (वीजे सर), वाईस प्रेजिडेंट बिजनेस शिव सर एवं वाईस प्रेसिडेंट ब्रांडिंग अंकित लाहोटी सहित सभी विभागों के फैकल्टी मौजूद रहे।

(Visited 272 times, 1 visits today)

Check Also

तकनीकी डिग्री के साथ स्किल डेवलपमेंट होना भी जरूरी- राज्यपाल

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कहा- छोटे उद्योगों को बढ़ावा …

error: Content is protected !!