Thursday, 14 November, 2024

कोटा में 6,664 करोड़ के निवेश पर एमओयू, 10 हजार को मिलेगा रोजगार

राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय मीट
न्यूजवेव @कोटा
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का भव्य आयोजन बुधवार को बारां रोड स्थित मेबल रिसोर्ट में किया गया। जिला स्तरीय समिट में 101 औद्योगिक इकाईयों के साथ 6664 करोड़ रूपए के एमओयू हुए। जिससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

CM Bhajan Lal Sharma

जिला स्तरीय समिट में हुये एमओयू में ग्रीन हाइड्रोजन, होटल, केमिकल, एग्रो प्रोसेसिंग, स्टोन, हेल्थकेयर, प्रिटिंग एवं आई.टी. क्षेत्र से संबंधित रहे। इनमें मैसर्स केएजी हाईड्रोवोल्ट एनर्जी एलएलपी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन क्षेत्र में लगभग 4500 करोड़ रूपये की राशि के निवेश का एम.ओ.यू. शामिल है, जिसके अंतर्गत जिले में 2000 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
इसके अलावा अर्बन टेक्नोपार्क एलएलपी के साथ 300 करोड़ रुपये, इंटीग्रिटी बायोफ्यूल के साथ 120 करोड़ रूपये, रिलायंस बायो एनर्जी के साथ 106 करोड़ रूपये, महेश एडिबल ऑयल प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ 100 करोड़ रूपये, आरजीसीएसएम स्किल्स के साथ 100 करोड़ रूपये, मोशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ 70 करोड़ रूपये, टाइगर्स पगमार्क एलएलपी के साथ 54 करोड़ रूपये, यूरेका कन्वेयर बेल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ 50 करोड़ रूपये एवं कलानी प्रॉपर्टीज के साथ 50 करोड़ रूपये के निवेश एमओयू के अलावा अन्य निवेशकों के साथ भी एमओयू हुए।
होटल इंडस्ट्री में 570 करोड के MoU
इन्वेस्टर मीट में होटल इंडस्ट्री की ओर से 15 एमओयू किए गए जिनमें करीब 570 करोड़ रूपये का प्रस्तावित निवेश एवं 1846 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। इनवेस्टर मीट के साथ ही जिले के ‘‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’’ (कोटा डोरिया) एवं कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें क्रेता-विक्रेताओं ने एक ही मंच पर उत्पादों के विपणन पर चर्चा की। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहन देना लाभकारी कदम है। इससे आर्थिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सहयोग से कोटा में निवेश का माहौल साकार हो रहा है। यह निवेश कोटा को नए औद्योगिक और पर्यटन केन्द्र के रूप में स्थापित करेगा।
कोटा में बडे़ निवेश के द्वार खुले


विशिष्ट अतिथि एवं कोटा के प्रभारी सचिव टी. रविकांत ने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं देश-विदेश में रोड शो कर राज्य में निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। कोटा की भौगोलिक स्थिति और इसकी औद्योगिक संभावनाएं जिले को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं। जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि सरकार और प्रशासन निवेशकों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोटा में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे निवेश की प्रक्रिया सुगम होगी।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राज्य और केंद्र सरकार का डबल इंजन सहयोग कोटा की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा। निवेशक कोटा में अपनी दिलचस्पी दिखाकर योजना का लाभ उठायें। एसएसआई के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल ने कहा कि कोटा शहर में कोटा स्टोन, कोटा डोरिया, ऊर्जा, उद्योग, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश के बेहतरीन अवसर हैं। निवेशकों को सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे आकर इन क्षेत्रों में निवेश करना चाहिए। कार्यक्रम में विभिन्न निवेशक, जनप्रतिनिधि प्रेम गोचर, राकेश जैन, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिमोहन शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Visited 101 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का संचालन अब लोकतांत्रिक प्रन्यास करेगा

देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित चूल्हाभेंट धारक प्रतिनिधी सभा में समिति व प्रन्यास के विलय एवं …

error: Content is protected !!