Monday, 16 June, 2025

कोटा में अनूठी ‘सेकंड इनिंग रन‘ 13 अक्टूबर को

शहर में जोड़ प्रत्यारोपण करवा चुके लोग वॉक करते हुये देंगे जागरूकता संदेश 
न्यूजवेव @कोटा
अपने पैरों के घुटनों में असहनीय दर्द से कराहने वाले रोगियों के लिये खुशखबरी। उन्हें अब घुटनों के इलाज हेतु सही परामर्श अथवा जोड़ प्रत्यारोपण के लिये बडे़ शहरें में नहीं जाना पडेगा। कोटा शहर में अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से दर्द रहित जोड प्रत्यारोपण संभव हो गया है।


वर्ल्ड अर्थराइटिस-डे के अवसर पर इस वर्ष 13 अक्टूबर को शहर में एक अनूठी व प्रेरक दौड आयोजित की जा रही है। इसमें वे बुजुर्ग पैदल सैर करेंगे जिन्होंने जोड़ प्रत्यारोपण करवाए हैं। ‘सेकंड इनिंग रन’ के पोस्टर एवं किट का विमोचन गुरूवार को चिकित्सकों ने कियाा। कोटा के वरिष्ठ शिशु रोग चिकित्सक व जोड़ प्रत्यारोपण करवा चुके डॉ दीपेंद्र शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए।

2 किमी लंबी अनूठी वॉक किशोर सागर तालाब से
अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.विश्वास शर्मा ने बताया कि महावीर चौरिटेबल ट्रस्ट और अविश हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वावधान में 13 अक्टूबर को सेकंड इनिंग वॉक का आयोजन होगा। जिसमें श्री उम्मेद क्लब वैन्यू पार्टनर रहेगा। 2 किमी लंबी इस अनूठी वॉक में हाडौती अंचल से घुटने जोड़ प्रत्यारोपण करवाने वाले लोग शामिल होंगे। सेकंड इनिंग रन सुबह 6ः00 बजे किशोर सागर तालाब की पाल से उम्मेद क्लब तक होगी। इसके लिये निशुल्क रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक व्यक्ति या महिलायें -91 88290 76246 एवं 89558-51933 पर संपर्क कर सकते हैं।
ट्रस्ट के संरक्षक डॉ.विश्वास ने बताया कि शहरवासियों में आर्थराइटिस और इसके उपचार की जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से यह वॉक आयोजित कर रहे हैं। जीवन की नई पारी शुरू करने वाले इन लोगों की इस दौड़ को सेकंड इनिंग रन का नाम दिया गया है। दौड़ में शामिल होने वाले मरीज जीवन में आये बदलाव और नई पारी के अनुभव भी साझा करेंगे।
इस वॉक में करीब 500 से अधिक मरीज एवं सैकडों नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है। इससे पूर्व 2018 में भी यह रन आयोजित हो चुकी है। इसमें निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। इसमें अस्थि घनत्व, शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच की जायेगी। पत्रकार वार्ता में निखिल जैन, हर्षित गौतम, डॉ राहुल शर्मा, राहुल सेठी भी मौजूद रहे।

(Visited 95 times, 1 visits today)

Check Also

RGHS योजना में सुधार करने की आवश्यकता

न्यूजवेव @ जयपुर  प्रदेश में लागू की गई राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में घोटाले …

error: Content is protected !!