Thursday, 13 February, 2025

इंटरनेशनल ओलिम्पियाड (IOAA-2024) में भारत को पहली बार दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल

तीनों विजेता एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम छात्र, 19 देशों की टीमों ने भाग लिया
न्यूजवेव @कोटा
काठमांडु नेपाल में 3 से 10 अक्टूबर तक हुये तीसरे इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स ओलिम्पियाड (IOAA-Junior) में तीन छात्रों की भारतीय टीम में सुमंत गुप्ता एवं प्रांजल दीक्षित ने गोल्ड मेडल एवं शशांक कौडिल्य ने सिल्चर मेडल जीतकर देश का गौरव बढाया। तीनों ही एलन में कक्षा-10वीं के क्लासरूम स्टूडेंट हैं।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि आईओएए-जूनियर के लिये पांच चरणों की परीक्षा में देशभर से तीन छात्रों की टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करती है। इस वर्ष इसमें 19 देशों के चयनित छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 8 ने गोल्ड मेडल जीते हैं। खास बात यह कि पहली बार भारत ने इस ओलिम्पियाड में दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीतने का कीर्तिमान बनाया है।
इससे पहले नेहरू साइंस सेंटर, मुम्बई में आयोजित ओसीएससी कैम्प में पूरे देश से कुल 21 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 13 एलन से रहे। इस कैम्प में विभिन्न लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तीन विद्यार्थियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया था। अभिभावकों ने कहा कि हमें गर्व है कि एलन के लॉजिस्टिक वातावरण में उनके बच्चों को सही गाइडेंस, प्रभावी मेंटरिंग एवं आब्जर्वेशन मिला जिससे इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें कम उम्र में ही यह सफलता मिल सकी है।

(Visited 255 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!