Monday, 13 January, 2025

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का संचालन अब लोकतांत्रिक प्रन्यास करेगा

देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित चूल्हाभेंट धारक प्रतिनिधी सभा में समिति व प्रन्यास के विलय एवं संविधान संशोधन पर आम सहमति।
न्यूजवेव @ रामगंजमण्डी

देवस्थान विभाग द्वारा शनिवार को श्री फलौदी माता मंदिर खैराबादधाम परिसर में अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज के मुल्की चुल्हा भेंट धारकों द्वारा चुनी गई प्रतिनिधि सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज द्वारा निर्वाचित संस्था मन्दिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति को लोकतांत्रिक प्रन्यास (ट्रस्ट) में विलय करने पर सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
समाज की प्रतिनिधि सभा (आमसभा) में देवस्थान विभाग, अजमेर के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट भरत यादव की उपस्थिति में देवस्थान विभाग कोटा के निरीक्षक एवं 5 कार्मिकों की टीम द्वारा सभी पंचायतों से पहुंचे प्रतिनिधियों को आधार कार्ड द्वारा सभागार में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर मुख्यालय के निर्देश पर अ.भा. मेड़तवाल समाज द्वारा विभाग में 9 जून, 1966 को पंजीकृत प्रन्यास संख्या 142 के संबंध में उक्त न्यायिक प्रक्रिया को निर्धारित मापदंडों से पारदर्शिता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।


देवस्थान विभाग के निरीक्षक आशुतोष गुप्ता ने प्रतिनिधि सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों से दो बिंदुओं पर अपनी राय मांगी। पहला, देवस्थान विभाग में 9 जून, 1966 को क्रमांक 142 पर प्रन्यास का नाम मन्दिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट है, जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने सहमति व्यक्त की। इसके बाद सबको प्रन्यास का संशोधन प्रारूप वितरित कर निर्देश दिये गये कि विधान में संशोधन के लिये सहमति या असहमति विभाग के रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दर्ज करवा दें। अंत में निरीक्षक ने बताया कि सभा में उपस्थित 382 मुल्की चूल्हाभेंट धारक प्रतिनिधियों में से 362 प्रतिनिधियों ने प्रन्यास के नाम में परिवर्तन नही करने और प्रन्यास के पुराने विधान में संशोधन करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है।
तीन कमेटियां गठित


आम सभा में अन्य तीन प्रस्ताव पारित किये गये, जिनमें आगामी दो माह में प्रन्यास के चुनाव करवाने के लिये निर्वाचन समिति गठित की गई। इसमें पूर्व जिला कलक्टर रमेशचंद भंडारी भोपाल मुख्य चुनाव अधिकारी, कर सलाहकार दिनेश चंद गुप्ता, कोटा एवं कैलाश नारायण गुप्ता, राजगढ़ सहायक चुनाव अधिकारी होंगे। दूसरा, समाज की केंद्रीय समिति का प्रन्यास में विलय करने के लिये सभी दस्तावेजों को तैयार कर प्रस्तुत करने के लिये 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से सेठ मोहनदास करोडिया, विष्णुप्रसाद करोडिया मंडावर, गोपालचंद गुप्ता बारवां वाले, घनश्याम मोडीवाल, मोडक, विष्णुप्रसाद करोडिया खरा सोना चाय, इंदौर, पुरूषोत्तम घाटिया बकानी, रामदयाल गुप्ता, रामगंजमंडी, मोहनलाल चौधरी, खैराबाद, कैलाश चंद गुप्ता दलाल, सुरेंद्र फोफलिया, सीए प्रकाशचंद गुप्ता, सीए प्रफुल्ल गुप्ता, एडवोकेट चंदन गुप्ता, एडवोकेट सुनील गुप्ता झालावाड सदस्य बनाये गये। यह समिति दो माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
तीसरा, पंजीकृत प्रन्यास के संशोधित संविधान प्रारूप को मंजूरी मिलने के बाद इसे देवस्थान विभाग में प्रपत्र-8 में पंजीकृत करवाने हेतु 9 सदस्यों की कमेटी गठित की गई। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी शिवनारायण कपास्या, सेठ मोहनदास करोडिया, ब्यावरा, मदनलाल दलाल, कोटा, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, गोपाल चंद गुप्ता बारवां वाले भोपाल, विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर, रामदयाल गुप्ता, सीए योगेंद्र गुप्ता कोटा, कैलाशचंद गुप्ता सर्वसम्मति से सदस्य बनाये गये।
समाज के 21 ट्रस्टी का होगा चुनाव
प्रतिनिधी सभा में हुये निर्णय के अनुसार समिति की लोकतांत्रिक प्रन्यास मन्दिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट दरीखाना, खैराबादधाम में विलय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। प्रन्यास के लिये आगामी चुनाव में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित 21 ट्रस्टी का निर्वाचन समाज के 120 कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया जायेगा। जिसमें तीन महिला ट्रस्टी चुनी जायेगी। समाज व मंदिर के सभी आयोजन एक संस्था-एक विधान द्वारा संचालित होंगे। मेडतवाल समाज में तीन स्तरीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में 542 प्रतिनिधी सभा सदस्य, 120 केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं 21 निर्वाचित ट्रस्टी होंगे। मेडतवाल वैश्य समाज की अनूठी पंचायत परंपरा के अनुसार, प्रत्येक पंचायत में 10 घरों से एक प्रतिनिधी सदस्य का चयन होता है।

(Visited 182 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!