Thursday, 12 December, 2024

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का शपथ ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को

श्री फलौदी सेवा सदन, खैराबादधाम में आयोजित भव्य समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे मुख्य अतिथि
न्यूजवेव @ कोटा/रामगंजमंडी

अखिल भारतीय मेडतवाल (वैश्य) समाज द्वारा संचालित मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति की नवनिर्वाचित केंद्रीय कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार 11 अक्टूबर को श्री फलौदी सेवा सदन, खैराबाद में आयोजित होगा, जिसमें लोकसभा स्पीकर माननीय श्री ओम बिरला मुख्य अतिथि होंगे।

समारोह में रामगंजमंडी विधायक श्री मदन दिलावर, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्री हुकुमचंद बाफना, खैराबाद पंचायत समिति प्रधान श्रीमती कलावती बाई, पूर्व अपर मुख्य सचिव आईएएस श्री आर.एस.जुलानिया, पूर्व जिला कलक्टर आईएएस रमेशचंद भंडारी, पूर्व विधायक श्री गिरीश भंडारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री बालकृष्ण दाख विशिष्ट अतिथि होंगे। तीर्थनगरी में समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा लोकसभा स्पीकर श्री बिरला का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा।


श्री फलौदी माता मंदिर व्यवस्था संयोजक श्री मोहन लाल चौधरी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला मंगलवार प्रातः 11 बजे सिद्धपीठ श्री फलौदी माता मंदिर में दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे। उनके स्वागत के लिये तीर्थनगरी खैराबादधाम एवं रामगंजमंडी में विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष सेठ श्री मोहनदास करोडिया, निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री श्री भंवरलाल सिंगी व कोषाध्यक्ष श्री बालमुकुंद गुप्ता थानेदार ने बताया कि मेडतवाल वैश्य समाज की केंद्रीय कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय चुनाव (2022-25) में देशभर की पंचायतों से प्रत्येक 10 घर से 543 प्रतिनिधि सदस्य चुने गये। जिन्होंने चुनाव में 21 केंद्रीय पदाधिकारी एवं 99 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन किया है। मंगलवार शाम 4 बजे समाज के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की प्रथम आमसभा होगी, जिसमें आगामी सामाजिक कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
ये केंद्रीय पदाधिकारी लेंगे शपथ
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आईएएस श्री रमेशचंद भंडारी ने बताया कि केंद्रीय कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया में सेठ श्री मोहनदास करोडिया,ब्यावरा कार्यवाहक अध्यक्ष, श्री विष्णु करोडिया, राष्ट्रीय महामंत्री,श्री कैलाश चंद दलाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुने गये। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के 7 पदों पर पार्षद श्री जगदीश गुप्ता एम.आर.एफ, रामगंजमंडी, श्री राधेश्याम गुप्ता मंडावर वाले झालरापाटन, श्री पुरूषोत्तम घाटिया, बकानी, श्री सुरेंद्र फोफलिया,सुनेल,श्री  कैलाश नारायण गुप्ता टाटा, ब्यावरा,श्री  जगदीश गुप्ता, श्री विष्णु प्रसाद गुप्ता (खरा सोना चाय वाले), इंदौर निर्वाचित हुये हैं। राष्ट्रीय सहमंत्री में पार्षद श्री गिरिराज जुलानिया, जीरापुर,श्री दिनेश गुप्ता गागोरनी वाले, इंदौर, श्री पुरूषोत्तम चौधरी, खैराबाद, श्री कमलेश गुप्ता कालीपीठ वाले, राजगढ़, श्री अशोक गुप्ता (बबलू), अकलेरा, श्री बृजमोहन बरोंज, सोयत निर्वाचित हुये हैं। महिलाओं में श्रीमती संगीता सर्राफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्रीमती जया गुप्ता,झालावाड़, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, ब्यावरा,श्रीमती मंजू गुप्ता, पचोर राष्ट्रीय सहमंत्री चुनी गई। समारोह में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मां फलौदी को साक्षी मानकर अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ लेंगे।

(Visited 594 times, 1 visits today)

Check Also

अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज का डिजिटल परिचय सम्मेलन 3 नवंबर को

मेडतवाल परिचय सम्मेलन में देश-विदेश में जॉब व बिजनेस कर रहे नवयुवक-युवती भी भाग लेंगे …

error: Content is protected !!