राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें बढ़ी
न्यूजवेव@ कोटा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार दोपहर 12ः30 बजे कोटा पहुंचेंगे। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन आबिद कागजी एवं पीसीसी सदस्य क्रांति तिवारी ने बताया कि कोटा जंक्शन स्टेशन पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पायलट का भव्य स्वागत किया जायेगा। कोटा से वे झालावाड के लिये रवाना होंगे, जहां यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी होंगे।
इन दिनों राजस्थान के सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों के दौर जारी हैं। प्रदेश कांग्रेस का एक गुट पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को संभावित मुख्यमंत्री मानते हुये एतिहासिक स्वागत करने की तैयारियों में जुटा है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा उत्तर से विधायक भी हैं। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में जयपुर स्थित अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुला चुके हैं, जिससे कांग्रेस के केद्रीय आलकमान द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा चुका है। सियासी दांवपेच के दौर में कोटा संभाग में स्थानीय मंत्री शांति धारीवाल समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता पायलट के दौरे पर मौन साधे हुये हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सचिन पायलट के हाडौती दौरे से प्रदेश की राजनीति में गरमाहट बनी रहेगी। उनके स्वागत के लिये जगह-जगह व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
सचिन पायलट 10 अक्टूबर को कोटा-झालावाड़ में
(Visited 343 times, 1 visits today)