Monday, 13 January, 2025

मेड़तवाल (वैश्य) समाज का विराट परिचय सम्मेलन 24-25 जनवरी को खैराबाद में

बसंत पंचमी पर अ.भा. मेड़तवाल (वैश्य) समाज के तीन दिवसीय अर्धकुंभ में देशभर से हजारों श्रद्धालु खैराबाद पहुंचेगे
न्यूजवेव @कोटा

अखिल भारतीय मेड़तवाल (वैश्य) समाज की सिद्धपीठ खैराबादधाम में बसंत पंचमी महोत्सव पर तीन दिवसीय अर्धकुंभ 24 से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया (मंडावर वाले) ने बताया कि 24 व 25 जनवरी को विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 1200 से अधिक युवक-युवति एवं उनके अभिभावक भाग लेंगे।
मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति की बैठक में व्यवस्थााओं को अंतिम रूप देने के लिये 20 से अधिक समितियां गठित कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमे सेठ मोहनदास करोडिया एवं कैलाश नारायण गुप्ता, ब्यावरा छप्पनभोग व्यवस्था प्रभारी, पार्षद जगदीश गुप्ता एमआरएफ व अशोक बबलू गुप्ता अकलेरा दर्शन एवं पूजन व्यवस्था प्रभारी, पुरूषोत्तम गुप्ता, खैराबाद व दिलीप गुप्ता जुल्मी भोजन व्यवस्था प्रभारी, जगदीश गुप्ता, इंदौर व अशोक गुप्ता भगत, पचोर भोजन वितरण व्यवस्था प्रभारी, पुरूषोत्तम घाटिया बकानी, राधेश्याम गुप्ता मंडावर वाले एवं अखिल भारतीय महिला मंडल को चुनरी मनोरथ, चल समारोह व कलश यात्रा की जिम्मेदारी दी गई।
नौ दिवसीय शतचंडी यज्ञ के लिये गोपालचंद गुप्ता बारवा वाले, भोपाल प्रभारी, गिरिराज जुलानिया जीरापुर व संगीता सर्राफ खिलचीपुर मेल मिलाप समिति प्रभारी, मंजू गुप्ता पचोर व कमलेश गुप्ता मंच संचालन प्रभारी बनाये गये। अ.भा. महिला मंडल की अध्यक्ष ममता गुप्ता एवं अ.भा.नवयुवक संघ के अध्यक्ष सागर गोलू भंडारी ने सभी पंचायतों की टीमों से इस विराट आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
25 जनवरी को सामूहिक विवाह सम्मेलन
25 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिये दिनेश गुप्ता, गागोरनी वाले, इंदौर, बृजमाहन गुप्ता, सोयत प्रभारी बनाये गये हैं। पुरूषोत्तम घाटिया बकानी, राधेश्याम गुप्ता मंडावर वाले एवं मूलचंद गुप्ता, झालावाड सामग्री प्रबंधन प्रभारी होंगे। बसंत पंचमी पर 26 जनवरी को अमृत महोत्सव झंडारोहण कार्यक्रम के लिये सुरेंद्र फोफलिया, सुनेल, पुष्पा गुप्ता, ब्यावरा व बृजकिशोर पटेल खुजनेर प्रभारी होंगे।
द्वादशवर्षीय मेले जैसा उल्लास


राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया ने बताया कि बसंत पचंती महोत्सव पर सामाजिक व धार्मिक अर्धकुम्भ में सपरिवार भाग लेने के लिये राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित 7 राज्यों से हजारों श्रद्धालु तीर्थनगरी में पहुंचेंगे, जिससे यहां द्वादशवर्षीय मेले जैसा उल्लास दिखाई देगा। बाहर से आने वाले समाजबंधुओं के आवास हेतु श्रीफलौदी सेवा सदन, मंदिर परिसर, रामगंजमंडी एवं खैराबाद में विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। बडे़ शहरों एवं विदेश से आने वाले युवा आसपास के क्षेत्रों की होटलों में एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। रामगंजमंडी, खैराबाद, चेचट, मोडक, सुकेत, जुल्मी आदि कस्बों में समाजबंधुओं को ठहराने के लिये तैयारियां की जा रही है।

(Visited 259 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!