Monday, 13 January, 2025

अ.भा.मेडतवाल (वैश्य) समाज का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 24-25 जनवरी को खैराबादधाम में 

द्वादशवर्षीय मेले को 6 वर्ष पूर्ण होने पर बसंत पंचमी पर्व पर तीन दिवसीय सामाजिक महासंगम

न्यूजवेव @ कोटा/रामगंजमंडी
मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज समिति, खैराबादधाम के तत्वावधान में अ.भा.मेडतवाल वैश्य समाज का विवाहयोग्य युवक-युवती विराट परिचय सम्मेलन आगामी 24-25 जनवरी,2023 को खैराबादधाम में आयोजित किया जायेगा।


तीर्थनगरी में 25 जनवरी को मेड़तवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होगा। 26 जनवरी को बसंत पंचमी पर्व पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, जिसमें देशभर से हजारों समाजबंधु सपरिवार भाग लेंगे। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी समाजबंधु 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर खैराबाद में सामूहिक झंडारोहण कार्यक्रम मे भी भाग लेंगे।
समाज के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया, मंडावर ने बताया कि तीर्थनगरी खैराबादधाम में द्वादशवर्षीय मेले को 6 वर्ष पूर्ण होने पर बसंत पंचमी पर्व पर यह तीन दिवसीय सामाजिक महासंगम आयोजित किया जा रहा है। इसकी रूपरेखा के लिये दरीखाना खैराबादधाम में केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें तैयारियों के लिये विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। परिचय सम्मेलन संयोजक राधेश्याम गुप्ता मंडावर वाले ने बताया कि समाज की तीर्थनगरी मे बसंत पंचमी पर्व पर होने वाले विराट परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिये देश-विदेश में जॉब या व्यवसाय कर रहे युवक-युवतियों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है।
तैयारियों के लिये विभिन्न समितियां गठित
प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक मूलचंद गुप्ता ने बताया कि अर्थ संग्रह समिति में संमाज के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोड़िया, संयोजक, पूर्व महामंत्री गोपालचन्द्र गुप्ता बारवां वाले, पूर्व महामंत्री भंवरलाल सिंगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता मंडावर वाले एवं पुरूषोतम घाटिया, बकानी सहसंयोजक बनाये गये हैं। मोहन लाल चौधरी मंदिर व्यवस्था एवं भोजन प्रसादी के संयोजक एवं पार्षद जगदीश गुप्ता एमआरएफ, सहमंत्री पुरूषोत्तम चौधरी गुड्डा भैया, खैराबाद व दिलीप गुप्ता जुल्मी वाले सह संयोजक बनाये गये। परिचय स्मारिका समिति में सहमंत्री जया गुप्ता संयोजक, कमलेश गुप्ता कालीपीठ वाले,दिलीप गुप्ता क्वालिटी ब्यावरा एवं अशोक गुप्ता, इंदौर सह संयोजक रहेंगे। पीएल गुप्ता, कोटा प्रशासनिक समिति के संयोजक होंगे। साथ ही, आवास, टेंट, पूछताछ, बिजली, सुरक्षा,यातायात, पार्किंग एवं भोजन आदि के लिये समितियां गठित की जायेंगी। समाज के अखिल भारतीय महिला मंडल, अ.भा. नवयुवक संघ सहित सभी सामाजिक संगठनों के सदस्य इस विराट आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद करोडिया,खरा सोना चाय वाले इंदौर द्वारा 2 दिन तक समाजबंधुओं को निःशुल्क चाय स्टाल सुविधा दी जायेगी। सम्मेलन में भोजन प्रसादी में रामंगजमंडी से पार्षद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश गुप्ता एमआरएफ, युवा समाजसेवी गोविंद गुप्ता, भवानीमंडी व जीरापुर से रामबाबू, गिरिराज, श्रीनाथ दास एवं सुरेश गुप्ता भानपुरा वाले आर्थिक सहयोगी होंगे।

(Visited 633 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!