Thursday, 13 February, 2025

डॉ.मीनू माहेश्वरी IAA की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में सदस्य निर्वाचित

न्यूजवेव @कोटा

इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन(IAA) की 44वीं आल इंडिया कान्फ्रेन्स एवं इन्टरनेशनल सेमीनार जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में सम्पन्न हुई, जिसमें देशभर से 1000 से अधिक प्रतिभागियों एवं विशेषज्ञों ने भाग लिया।


सेमीनार में प्रतिभागियों ने फ्यूचरिस्टिक अकाउटिंग एवं ऑडिटिंग, वेल्यू रेलीवेंस ऑफ अकाउटिंग इन्फॉर्मेशन, फिनटेक चैलेन्जेज एंड अपार्चुनीटिज, अकाउटिंग रिसर्च एंड एजुकेशन विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। इंडियन अकाउटिंग एसोसिएशन कोटा ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, ब्रांच सेक्रेटरी डॉ. मीनू माहेश्वरी, उपाध्यक्ष हेमलता टॉक संयुक्त सचिव प्रज्ञा गौड, सदस्य डॉ. शोभना गोयल एवं प्रियंका दहिया ने भी अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।
इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में कोटा विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर एवं कोटा ब्रांच सेक्रेटरी डॉ. मीनू माहेश्वरी तीन वर्ष के लिए निर्विरोध सदस्य निर्वाचित की गई है। इंडियन अकाउंटिंग एसोसिएशन इस क्षेत्र में विश्व में सबसे बड़ी संस्था है। कोटा ब्रांच के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ. मीनू माहेश्वरी को उज्जवल भविष्य के लिये बधाई दी। डॉ. माहेश्वरी पिछले दो बार से राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य रही है। वे अकाउंट्स की कई नेशनल सेमिनार में मुख्य वक्ता रह चुकी हैं।

(Visited 253 times, 1 visits today)

Check Also

अभिनेता सोनू सूद की हाई वोल्टेज फिल्म ‘फतेह’ देशभर में रिलीज

झालावाड जिले के रायपुर निवासी शुभम व निखिल गुप्ता की स्टार्टअप कंपनी संभाल रही सोशल …

error: Content is protected !!