Monday, 15 September, 2025
File photo

राजस्थान की सबसे लंबी हाईवे सुरंग बनेगी कोटा जिले में

न्यूजवेव @ नईदिल्ली

भारत सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित एक्सप्रेस हाईवे में कोटा जिले में राजस्थान की सबसे लंबी भूमिगत हाईवे सुरंग बनाई जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में हाडौती को यह सबसे बडी सौगात मिलने जा रही है।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, कोटा-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह सुरंग गोपालपुरा से प्रारंभ होकर रामगंजमंडी तहसील के मनोहरपुरा तक बनाई जायेगी। एक्सप्रेस हाईवे पर 4-4 लेन की दो सुरंगे बनाई जायेगी जो दर्शनीय होगी। 3.5 किलोमीटर लंबी दोनों सुरंग में प्रत्येक की चौडाई 3.5 मीटर रहेगी। खास बात यह कि यह सुरंग मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से होकर गुजरेगी, जिससे पर्यटन को दूरगामी लाभ होगा।

(Visited 761 times, 1 visits today)

Check Also

मेड़तवाल समाज को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल

नवाचार : ‘Medatwal Connect’ एप से विवाह योग्य जीवनसाथी ढूंढने की प्रक्रिया होगी आसान, सभी …

error: Content is protected !!