एलन से कुल 97,946 स्टूडेंट्स नीट में क्वालिफाई, 4 स्टूडेंट्स को 715 अंक, 116 स्टूडेंट्स को 700 से अधिक अंक, मेरिट सूची के टॉप-1000 में 331 एलन स्टूडेंट्स, पार्थ खंडेलवाल AIR-10 के साथ राजस्थान टॉपर भी,
न्यूजवेव @ कोटा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG,2023) के रिजल्ट में टॉप-100 की एक तिहाई रैंक पर एलन स्टूडेंट्स ने कब्जा किया है। ऑल् इंडिया मेरिट सूची के टॉप-20 में 5 स्टूडेंट्स चयनित हुये हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के क्लासरूम छात्र पार्थ खंडेलवाल ने 720 में से 715 अंक प्राप्त कर AIR- 10 प्राप्त की। साथ ही, पार्थ को राजस्थान टॉपर बनने का गौरव भी मिला। 715 अंक प्राप्त कर शशांक कुमार ने AIR-14 प्राप्त की और बिहार टॉपर बना। छात्र शुभम बंसल 715 अंकों से AIR-16 हासिल कर उत्तर प्रदेश टॉपर बना। अरनब पाती ने भी 715 अंकों के साथ AIR-19 तथा शशांक सिन्हा ने 712 अंकों से AIR-20 प्राप्त की है।
डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि मेरिट सूत्री के टॉप-20 में एलन के 5 स्टूडेंट्स ने सफलता दर्ज की है। टॉप-50 में 17 स्टूडेंट्स ने कब्जा किया है। वहीं टॉप-100 में 30 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इन सभी स्टूडेंट्स के 705 या अधिक स्कोर है। 116 स्टूडेंट्स ने 700 या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। टॉप- 1000 में 331 स्टूडेंट्स शामिल हैं। नीट में एलन के कुल 97,946 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है, इसमें क्लासरूम प्रोग्राम के 63,940 तथा दूरस्थ शिक्षा से 34,006 स्टूडेंट्स हैं।
बुधवार को लैंडमार्क एलन कैम्पस और जवाहर नगर सत्यार्थ कैम्पस में आयोजित रिजल्ट सेलीब्रेशन में टॉपर्स मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे और सफलता का सामूहिक जश्न मनाया। इस दौरान एलन फैकल्टी भी साथ रहे। टॉपर्स ने स्टूडेंट्स के साथ अपनी तैयारी के अनुभव साझा किए। हजारों स्टूडेंट्स ने करतल घ्वनि से उनकी शानदार सफलता का सम्मान किया।
नीट-यूजी के टॉप-100 में 30 एलन स्टूडेंट्स का वर्चस्व
(Visited 1,277 times, 1 visits today)