Monday, 13 January, 2025

नीट परीक्षा 1 अगस्त को, 17 लाख हो सकते हैं दावेदार

डॉक्टर बनने की रेस में बेटियां सबसे आगे

अरविंद

न्यूजवेव @ नई दिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2021 आगामी 1 अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। एनटीए द्वारा शुक्रवार को जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार, परीक्षा गत वर्ष की तरह हिंदी व इंग्लिश सहित 11 भाषाओं में होगी। गत वर्ष कोरोना महामारी का प्रकोप अधिक होने से परीक्षार्थी 13.66, 945 थे जो इस वर्ष बढ़कर 17 लाख से अधिक हो सकते हैं।


एनटीए ने स्पष्ट किया कि स्टूडेंट्स को वेबसाइट https://ntaneet.nic.in से आवेदन फॉर्म भरने, सिलेबस, पात्रता शर्तें, उम्र सीमा, रिजर्वेशन, सीटों की संख्या, परीक्षा शुल्क, परीक्षा केंद्र, स्टेट कोड आदि की जानकारी दे दी जायेगी। नीट परीक्षा द्वारा मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में MBBS के साथ ही BDS,BAMS,BSMS,BUMS तथा BHMS कोर्सेस में प्रवेश भी दिये जाते हैं।
एनटीए द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, गत वर्ष नीट-यूजी,2020 में कोराना महामारी के बावजूद 15.97,435 लाख पंजीकृत विद्यार्थियों में से 13.66,945 ने 13 सितंबर व 14 अक्टूबर को देश के 3862 परीक्षा केंद्रों पर गाइडलाइन के अनुसार पेन-पेपर मोड में परीक्षा दी थी। जिसमें से 7,71,500 ( 56.44 फीसदी) परीक्षार्थी चयनित घोषित किये गये थे। गत वर्ष सर्वाधिक 79.08 फीसदी ने इंग्लिश में तथा 12.80 फीसदी ने हिंदी में पेपर दिया था। शेष 8.12 फीसदी ने क्षेत्रीय भाषाओं में शामिल हुये।
55 फीसदी गर्ल्स दावेदार
नीट परीक्षा देश के करीब 155 शहरों मंे लगभग 3862 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। गत वर्ष के आंकडे़ दर्शाते हैं कि इस प्रवेश परीक्षा में 55.14 फीसदी गर्ल्स तथा 44.86 फीसदी ब्वायज पेपर देते हैं।
राजस्थान में करीब 1 लाख परीक्षार्थी
गत वर्ष राजस्थान के कुल 95,752 परीक्षार्थियों में से 66,758 (68.68 फीसदी) क्वालिफाई घोषित हुये थे। इस वर्ष राज्य से 1 लाख परीक्षार्थी होने की उम्मीद है। नीट के इतिहास में गत वर्ष पहली बार दो विद्यार्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल किये थे। इनमें टॉपर शोएब आफताब उडीसा से तथा आकांक्षा सिंह दिल्ली से थी।

(Visited 229 times, 1 visits today)

Check Also

आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भीतर आग पैदा करो- पीयूष गोयल

17वें बीएमएल मुंजाल पुरस्कार समारोह में 6 कंपनियों को मिले उत्कृष्टता पुरस्कार न्यूजवेव @नई दिल्ली …

error: Content is protected !!