- ब्राम्हण समाज की राष्ट्रीय एकता, दिशा और दशा पर होगा मंथन
- 807 से अधिक युवक-युवतिया देंगे मनपसंद जीवन साथी के लिए परिचय
न्यूजवेव @कोटा
राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता एवं सामुदायिक उत्थान को समर्पित ब्राह्मण समाज का वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा को समर्पित अग्रणीय संस्था है जो सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ निर्धन छात्रों के लिए शिक्षा, युवाओं को रोजगार के लिए ऋण, मातृशक्ति को रोजगार एवं सशक्त बनाने का भी कार्य कर रही है।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने पत्रकारों को बताया कि फाउंडेशन द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन व विशाल ‘अन्नकूट 22 दिसम्बर रविवार को मंगलेश्वरी गार्डन, रंगबाड़ी रोड, कोटा पर आयोजित किया जा रहा है। यह अन्नकूट सभी घटकों के सहयोग से होगा। जिसमें सामाजिक समरसता के साथ सभी को एक मंच पर लाकर आपस में रिश्तों को प्रगाड करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे पूजा अर्चना से शुरू होगा। समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक व संयोजक सुशील ओझा मुख्य वक्ता होंगे एवं राजीव दत्ता ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि रहेंगे, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एस डी शर्मा का सानिध्य भी हमें प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जयपुर विधायक गोपाल शर्मा, विधायक आचार्य बालमुकुंद, विधायक अरुण चतुर्वेदी के साथ लक्ष्मण गोड़ पूर्व आईजी, हरिप्रसाद शर्मा पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी चयन बोर्ड, जी पी शुक्ला आईएएस जयपुर भी उपस्थित रहेंगे। हाड़ोती के ब्राह्मण विधायकों में संदीप शर्मा, विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, श्रीमती ममता शर्मा तथा श्रीमती राखी गौतम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस भी हमारे बीच रहेगी, वही संभाग के ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
807 युवक-युवति देंगे परिचय
प्रदेश संगठन प्रमुख महासचिव हरिसूदन शर्मा ने बताया कि इस विशाल परिचय सम्मेलन में गांव, कस्बों सहित देश-विदेश से अविवाहित युवक-युवती अपने मनपंसद जीवनसाथी के लिए अपना जीवन परिचय देंगे। इसके लिए विभिन्न जिलों शहर, कस्बे गांव एवं ढाणियों से हजारों युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है जिनमें से 807 को परिचय स्मारिका में प्रकाशित की गई है जिसमें युवक-युवतियो की उम्र, शिक्षा, गौत्र, जॉब आदि की जानकारी रहेंगी।
ठाकुरजी को लगेगा छप्पन भोग, सजेगी झांकी
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग की झांकी एवं भवाई नृत्य का कार्यक्रम रहेगा। गौतम ने बताया कि इस्कॉन की तरफ से हरे राम- हरे कृष्णा संकीर्तन आयोजित किया जाएगा।
शुगर, बीपी का निशुल्क जांच कैंप
जगदीश शर्मा (पीए) ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बाहर पंडाल में निशुल्क बीपी एवं शुगर जांच का कैंप लगाया जाएगा साथ ही, डेंटल जांच भी होगी।
प्लास्टिक मुक्त होगा कार्यक्रम
आयोजन समिति के सुरेश शर्मा अटवाल नगर, वीरेंद्र शर्मा, जितेंद्र श्रृंगी, विष्णु गौतम, कपिल पार्षद ने बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण कार्यक्रम डिस्पोजल फ्री रहेगा। सिर्फ कागज से निर्मित गिलास या स्टील के लौटे आदि का उपयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई है जिसमें पंजीयन, पूछताछ, भोजन, आवास, मंच, टेंट, पार्किंग, पेयजल जल की व्यवस्थाएं देखेंगी।
मातृशक्ति की विशेष भूमिका
महिला प्रदेश अध्यक्षा शशि शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल अन्नकूट एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर मातृशक्ति की विशेष भूमिका रहेगी, जिसमें आने वाले अतिथियों का तिलक द्वारा स्वागत, भोजन वितरण और मंच व्यवस्था में महिलाएं सहयोग करेगी।
युवा भी संभालेंगे कमान
नवयुवक संघ के शहर अध्यक्ष वैभव दाधीच ने बताया कि चौथे राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सभी नवयुवक साथी अलग-अलग व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे। वार्ता के दौरान भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) हरिसूदन शर्मा, शशि शर्मा, जगदीश शर्मा पीए, अनीता शर्मा, रमेश चंद्र गौतम, नरेंद्र नंदवाना श्रुति मालवीय रमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।