क्वांटम टेक्नोलॉजी स्टार्टअप ईग्रीन क्वांटा ने इनोग्रेस के साथ भारतीय रक्षा के क्वांटमाइजेशन और मिशन सुदर्शन चक्र हेतु साझेदारी की
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय सुरक्षा पहल ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ की घोषणा की है। इस मिशन का उद्देश्य भारत की महत्वपूर्ण एवं रणनीतिक परिसंपत्तियों की सुरक्षा स्वदेशी तकनीकी विकास के माध्यम से सुनिश्चित करना है। क्वांटम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित अत्याधुनिक तकनीकें भारतीय रक्षा को परिवर्तित करने और ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ को साकार करने में अहम भूमिका निभाएँगी।
इसके लिये क्वांटम टेक्नोलॉजी स्टार्टअप ’ईग्रीन क्वांटा’ और ’इनोग्रेस वेंचर्स’ ने साझेदारी की है। जिससे क्वांटम-एआई आधारित तकनीकी समाधानों जैसे क्वांटम सेंसर, क्वांटम रडार, क्वांटम बैटरी, क्वांटम सुरक्षा तथा क्वांटम एल्गोरिद्म आधारित लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन ऑप्टिमाइजेशन को विकसित और लागू किया जा सके। ’ईग्रीन क्वांटा’ ने क्वांटम डॉट रडार, क्वांटम श्रॉडिंगर चैनल (अंतरिक्ष तकनीक हेतु) और क्वांटम बैटरी टेक्नोलॉजी में पेटेंट हासिल किए हैं। इस कंपनी ने हाल में ’इनोग्रेस वेंचर्स’ के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य भारतीय रक्षा और मिशन सुदर्शन चक्र के लिए क्वांटमाइजेशन को आगे बढ़ाना और सीमाओं व रणनीतिक परिसंपत्तियों की रक्षा करना है।
ईग्रीन क्वांटा के संस्थापक डॉ. कुमार गौतम राय ने कहा कि हम क्वांटम डॉट आधारित तकनीक में अग्रणी हैं। हमारी क्वांटम रडार और सेंसर तकनीकें छिपी हुई वस्तुओं, संकेतों और पैटर्न को उच्च संवेदनशीलता से पहचान सकती हैं, जिससे भारतीय सेना को अतिरिक्त सामरिक शक्ति और रणनीतिक बढ़त मिलेगी। यह नवाचार तकनीकें मिशन सुदर्शन चक्र के लक्ष्यों के अनुसार ही है।
डॉ. राय ने बताया कि ईग्रीन क्वांटा क्वांटम बैटरियों और क्वांटम लॉजिस्टिक्स ऑप्टिमाइजेशन पर कार्यरत है। ये बैटरियाँ रक्षा उपकरणों, उपग्रहों, लड़ाकू विमानों, ड्रोन और नौसैनिक जहाजों को लंबी अवधि तक विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्ति प्रदान करेंगी। भारत सरकार का राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) और गुजरात सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मिशन इस क्वांटम टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को मजबूत करने हेतु सहयोग प्रदान करेंगे।
नई तकनीक से मजबूत होगी भारतीय सेना
इनोग्रेस के संस्थापक सुमंत परिमल ने कहा कि वर्तमान में भारतीय रक्षा बलों की आवश्यकताओं और प्रधानमंत्री द्वारा घोषित मिशन सुदर्शन चक्र ने रक्षा प्रणालियों में तकनीकी उन्नयन की जरूरत को बढ़ा दिया है। क्वांटम एवं एआई-रोबोटिक्स जैसी तकनीकें इस दृष्टि को पूरा करने में अग्रणी होंगी। ईग्रीन क्वांटा की पेटेंट प्राप्त क्वांटम रडार एवं सेंसर तकनीकें सुरक्षा बलों के लिए निर्णायक साबित होंगी। गुजरात स्थित ‘ग्रेटर कर्णावती क्वांटम कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी पार्क’ में इन तकनीकों का बड़े पैमाने पर अनुसंधान, उत्पादन और तैनाती होगी।