Saturday, 15 November, 2025

केबिनेट मंत्री पीयूष गोयल के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे मुकेश विजय

न्यूजवेव @ कोटा
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित उद्यमी एवं व्यापार संवाद कार्यक्रम में कोटा से मुकेश विजय राजस्थान का नेतृत्व करेंगे। वैश्य समाज एवं वीआईए से जुड़े मुकेश विजय ने बताया कि 18 नवंबर को केंद्रीय भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के मुख्य आतिथ्य में वाणिज्य भवन, नई दिल्ल्ली में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में प्रत्येक राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों से उद्यमी व व्यापारी प्रतिनिधि शामिल होंगे।


संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य मोदी सरकार द्धारा देशभर के उद्यमियों को व्यवसाय विकास के विभिन्न चरणों में, अवधारणा से लेकर विस्तार तक, सहायता प्रदान करने के लिए वित्तीय सहायता, प्रौद्योगिकी उन्नयन और कौशल विकास, तथा बाजार पहुँच सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए सहयोग प्रदान करना है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्धारा प्रमुख व्यापारियों को रात्रिभोज पर भी आमंत्रित किया गया है। कोटा के युवा समाजसेवी मुकेश विजय सामाजिक व व्यापारिक स्तर पर कई देशों व राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में कोटा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

(Visited 159 times, 159 visits today)

Check Also

अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया की प्रचंड जीत

भाया ने कहा कि यह अंता की जनता की जीत है न्यूजवेव @ कोटा/अंता  बारां …

error: Content is protected !!