भाजपा नेता हनुमान शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर मांग की
न्यूजवेव @ कोटा
लोकतंत्र रक्षा मंच के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने जिला कलक्टर ओपी बुनकर को पत्र भेजकर मांग की है कि कोटा में शीत लहर एवं कोहरे की असामान्य स्थिति पैदा जाने से सभी सरकारी एवं निजी प्राइमरी स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों में स्थिति सामान्य होने तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाये। जिससे रोज सुबह जल्दी कंपकपाती सर्दी में तैयार होकर स्कूल जाने से तबियत बिगड़ने का डर नही रहेगा। बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाएं नजदीक होने से घरों पर पढ़ाई करके रिवीजन कर रहे हैं। उनका अधिकांश सिलेबस तो दिसम्बर में ही पूरा हो चुका है। इसलिए विद्यार्थियों के हित मे सभी कक्षाओं की एक सप्ताह के लिये छुट्टी करना उचित होगा।
शर्मा ने कहा कि कोटा में कड़ाके की शीत लहर से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शहर के अभिभावक आपके माध्यम से स्कूल व कोचिंग को बंद करने का आग्रह कर रहे है।