Thursday, 18 September, 2025

शीत लहर के दौरान कोटा के स्कूलों में छुट्टी की जाये

भाजपा नेता हनुमान शर्मा ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर मांग की

न्यूजवेव @ कोटा

लोकतंत्र रक्षा मंच के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने जिला कलक्टर ओपी बुनकर को पत्र भेजकर मांग की है कि कोटा में शीत लहर एवं कोहरे की असामान्य स्थिति पैदा जाने से सभी सरकारी एवं निजी प्राइमरी स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों में स्थिति सामान्य होने तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाये। जिससे रोज सुबह जल्दी कंपकपाती सर्दी में तैयार होकर स्कूल जाने से तबियत बिगड़ने का डर नही रहेगा। बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाएं नजदीक होने से घरों पर पढ़ाई करके रिवीजन कर रहे हैं। उनका अधिकांश सिलेबस तो दिसम्बर में ही पूरा हो चुका है। इसलिए विद्यार्थियों के हित मे सभी कक्षाओं की एक सप्ताह के लिये छुट्टी करना उचित होगा।
शर्मा ने कहा कि कोटा में कड़ाके की शीत लहर से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शहर के अभिभावक आपके माध्यम से स्कूल व कोचिंग को बंद करने का आग्रह कर रहे है।

(Visited 224 times, 1 visits today)

Check Also

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 56 % प्रोफेसर्स की कमी

न्यूजवेव @ नई दिल्ली हाल में संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, …

error: Content is protected !!