Saturday, 21 December, 2024

आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भीतर आग पैदा करो- पीयूष गोयल

17वें बीएमएल मुंजाल पुरस्कार समारोह में 6 कंपनियों को मिले उत्कृष्टता पुरस्कार
न्यूजवेव @नई दिल्ली
टीवीएस मोटर्स (TVS), रिलायंस जियो (Relaince Jio), टाटा एआईजी (TATA AIG), ओयो (OYO), ओएनजीसी विदेश (ONGC Foreign) और एचपीसीएल (HPCL) ने सीखने और विकास में उत्कृष्टता के लिए 17वां बीएमएल मुंजाल पुरस्कार (BML Munjal Award-2024) जीता। द ओबेरॉय, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विशिष्ट अतिथि जी-20 शेरपा अमिताभ कांत द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दृढ़ता, जुनून और महत्वाकांक्षा लोगों और कंपनियों को महान ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करती है। जब अधिक लोग अपने पेट में आग भरकर अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना शुरू कर देंगे तो यह आने वाले वर्षों में भारत की विकास की नई कहानी को फिर से परिभाषित करेगा। दिव्यांग लोगों के लिए भी यह उतना ही महत्वपूर्ण है कि वे अपने सपनों को साकार करें और महसूस करें कि वे राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। इसे सार्थक रूप से करने के लिए मानसिकता में बदलाव जरूरी है और हमारी प्रधानमंत्री दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
विशिष्ट अतिथि भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि प्रतिभा निवेश को प्रेरित करती है, जो बदले में विकास को गति देती है। इसके बिना कोई भी कंपनी समृद्ध नहीं हो सकती। ये पुरस्कार भारत की दृढ़ शक्ति के प्रतीक हैं।

इस वर्ष अवार्ड-2024 घोषणा करते हुए हीरो एंटरप्राइज के अध्यक्ष सुनील कांत मुंजाल ने कहा कि वे लोग ही एकमात्र संपत्ति हैं जिनकी समय के साथ सराहना होती है। उन्हें हर मॉडल के केंद्र में रखने की आवश्यकता है। चाहे वह किसी व्यवसाय के लिए हो या एक सामाजिक उद्यम के लिये हो।

द मेकिंग ऑफ हीरो

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शाम को द मेकिंग ऑफ हीरो के ब्रेल (हिंदी) संस्करण का अनावरण किया। द मेकिंग ऑफ हीरो चार मुंजाल भाइयों की प्रेरक कहानी है। जिन्होंने सीमित शिक्षा और संसाधनों के बावजूद दोपहिया उद्योग में क्रांति ला दी। ब्रेल संस्करण – रेज्ड लाइन्स फाउंडेशन द्वारा निर्मित, हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स की एक छाप – भारत में ब्रेल सामग्री की कमी को दूर करने के लिए लॉन्च किया गया है। जिससे नेत्रहीनों और दृष्टिबाधित लोगों के लिए नेतृत्व, प्रबंधन, व्यवसाय प्रथाओं और कई चीजों के बारे में अधिक सीखना मुश्किल हो जाता है। जीवन के अन्य सबक. यह संस्करण देश के विभिन्न संगठनों और पुस्तकालयों को निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है ताकि दृष्टिबाधित छात्र और पेशेवर उन तक पहुंच सकें।

Anita Chauhan with Sunil Kant Munjal

कोटा की सुश्री अनीता चौहान ने ISTD (इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट राष्ट्रीय अध्यक्ष (2022-24)) के प्रतिनिधि के रूप में 17वें बीएमएल मुंजाल पुरस्कार में भाग लिया। समारोह के दौरान हीरो एंटरप्राइज के अध्यक्ष सुनील कांत मुंजाल ने उनको ‘‘द मेकिंग ऑफ हीरो‘‘ पुस्तक का ब्रेल संस्करण दिया।
टीवीएस मोटर्स ने निजी क्षेत्र (विनिर्माण) श्रेणी में अवार्ड जीता। रिलायंस जियो इन्फोकॉम और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस ने निजी क्षेत्र (सेवा) श्रेणी में पुरस्कार जीते। ओरावेल स्टेज (ओयो) ने उभरते सितारे श्रेणी में और ओएनजीसी विदेश ने सार्वजनिक क्षेत्र श्रेणी में अवार्ड जीता। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने सतत उत्कृष्टता श्रेणी में जीत हासिल की।
द बिजनेस ऑफ डूइंग गुड
शाम के सत्र में ‘‘द बिजनेस ऑफ डूइंग गुड‘‘ पर एक गहन चर्चा हुई, जिसमें अमूलय के एमडी जयेन मेहता, ओएनजीसी की एमडी सुश्री राजर्षि गुप्ता, पर्यटन विभाग की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा और आविष्कार ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष विनीत राय ने पैनल चर्चा में भाग लिया।

(Visited 60 times, 1 visits today)

Check Also

भक्त के बहते आंसू को हरि पौंछ जाते हैं- आचार्य त्रिवेदी

तलवंडी के अग्रसेन सभागार में तीन दिवसीय ‘नानी बाई को मायरो’ कथा का शुभारंभ न्यूजवेव …

error: Content is protected !!