Thursday, 10 July, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 8 मार्च को प्रथम ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार’ देंगे

इस पुरस्कार में 1.5 लाख से अधिक नामांकन और 10 लाख वोट डाले गए, पुरस्कार 20 श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को सुबह 10ः30 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रथम राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।
यह राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कहानी सुनाने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। सकारात्मक बदलाव लाने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की परिकल्पना एक आरंभिक मंच के रूप में की गई है।
राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया।
इन क्षेत्रों में मिलेंगे राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार
यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित 20 श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। इन श्रेणियों में वर्ष का विघ्नकर्ताय वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता, ग्रीन चैम्पियन पुरस्कार, सामाजिक परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता, वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत, अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार, स्वच्छता राजदूत पुरस्कार, न्यू इंडिया चैंम्पियन अवार्ड, टेक क्रिएटर अवार्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड, सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला), खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता, शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर, सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता, सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता, सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता आदि सम्मिलित हैं।

(Visited 87 times, 1 visits today)

Check Also

डॉक्टर-मरीज के बीच विश्वास, करुणा व सम्मान का रिश्ता बनाएं

नेशनल डॉक्टर्स-डे की थीम – बिहाइंड द मास्क, केयरिंग फॉर केयरगिवर्स डॉ सुरेश कुमार पांडेय, …

error: Content is protected !!