Thursday, 6 November, 2025

न्यूक्लियस एजुकेशन के यश मिश्रा को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा

न्यूजवेव@कोटा
न्यूक्लियस एजुकेशन, कोटा के क्लासरूम छात्र यश मिश्रा को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा। यश 2 वर्ष से न्यूक्लियस एजुकेशन, कोटा में क्लासरूम कोचिंग ले रहा है। उसने अब तक निबन्ध प्रतियोगिता,साइंस मैथ्स ओलिम्पियाड में 400 से अधिक पुरुस्कार व 200 मेडल्स जीतने का कीर्तिमान बनाया है।

इस वर्ष यश ने सिंगापुर एशियन ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्त्व कर देश के लिए गोल्ड मैडल जीता है। इसमें 19 देशों के स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसी तरह, उसने इंटरनेशनल ओलिम्पियाड आफ मैथेमेटिक्स में एआईआर-1 पर सफलता प्राप्त की, जिसमे कक्षा-2 से 12वीं तक 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी यश ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीते हैं।

न्यूक्लियस एजुकेशन के निदेशक विशाल जोशी, अमरनाथ आनंद एवं अन्य निदेशकों ने छोटी उम्र में असाधारण उपलब्धियों पर यश को बधाई दी है।

(Visited 534 times, 1 visits today)

Check Also

ट्रम्प टैरिफ से भारतीय अर्थव्यवस्था पर होने वाले प्रभावों पर हुई राष्ट्रीय कार्यशाला

विशेषज्ञ पैनल चर्चा में उद्योग, व्यापार, ऑटोमोबाइल्स व शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सरकार को …

error: Content is protected !!