पहली बार नीट का रिजल्ट मात्र 36 दिन में घोषित, इस वर्ष 20,87,462 में से 20,38,596 ने दिया पेपर। कुल 11,45,976 क्वालिफाई घोषित। दो छात्र बने ऑल इंडिया टॉपर।
न्यूजवेव @ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को नीट यूजी-2023 (NEET-UG) का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस वर्ष तमिलनाडु के छात्र प्रभांजन जे. एवं आंध्रप्रदेश के बोरा वरूण चक्रवर्ती दो ऑल इंडिया टॉपर (AIR-1) रहे। दोंनों ने 720 में से एक समान 99.9999019 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया। एनटीए ने टॉप-50 रैंक की मेरिट सूची जारी की है, जिसमें एआईआर-10 पर राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल चयनित हुये हैं। छात्राओं में पंजाब की प्रांजल अग्रवाल ने एआईआर-4 पर सफलता प्राप्त की। राजस्थान की सुमेघा सिन्हा एआईआर-39 पर सफल रही।
एनटीए के कॉर्डिनेटर ई.प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा 7 मई को भारत सहित 15 देशों के 499 शहरों में 4097 परीक्षा केंद्रों पर पेन-पेपर मोड में हुई थी। जिसमें कुल 20,38,596 परीक्षार्थी शामिल हुये, जिसमें 11,45,976 (56.21 %) क्वालिफाई घोषित किये गये। परीक्षार्थियों में सर्वाधिक 11,84,513 छात्रायें (58.10 %) एवं 90,2,936 छात्र ( 41.90 %) शामिल हैं। इस वर्ष 2,81,577 छात्रायें अधिक रही। कोटा के कोचिंग संस्थानों में रिजल्ट देखने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
GEN से ज्यादा रहे OBC परीक्षार्थी
इस वर्ष नीट-यूजी परीक्षा में सर्वाधिक परीक्षार्थी 8,73,173 ओबीसी वर्ग से रहे। जबकि सामान्य वर्ग से 5,92,110 परीक्षार्थी शामिल हुये। इस तरह, ओबीसी वर्ग के 2,81,063 परीक्षार्थी अधिक रहे। इस वर्ष 3508 दिव्यांग छात्र क्वालिफाई हुये हैं।
कटऑफ फिर उंची रही
इस वर्ष नीट-यूजी में सामान्य वर्ग की कटऑफ 137 अंक, ओबीसी,एससी व एसटी वर्ग की 107, ईडब्ल्यू व दिव्व्यांग की 121 रही। जबकि 2022 में सामान्य वर्ग की कटऑफ 117 ओबीसी, एससी,एसटी की 93, ईडब्ल्यूएस की 105 रही थी।
इस वर्ष 2.74 लाख विद्यार्थी बढे़
इस वर्ष नीट-यूजी,2023 में सर्वाधिक 20 लाख 38 हजार 596 विद्यार्थी शामिल हुये। जबकि गत वर्ष 17 लाख 64 हजार 571 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। अर्थात सभी वर्गो से कुल 2.74 लाख परीक्षार्थी अधिक रहे।