Friday, 29 March, 2024

एस.आर. पब्लिक स्कूल ने मेडल जीतने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में मेडल जीतने वाले विजेताओं को सम्मान से नवाजा
न्यूजवेव@ कोटा

एस.आर. पब्लिक सी.सै. स्कूल (SRPS) में मंगलवार को भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक (कोटा ग्रामीण) कवेंद्र सिंह सागर ने विद्यर्थियों से कहा कि आज इनोवेशन अर्थात् नवाचार का दौर है। आप स्कूली पढाई के साथ-साथ रूचि के अनुसार ऐसे कार्यों में भी अपनी प्रतिभा अवश्य दिखायें।
उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने का अनुशासन जरूरी हैं। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए प्रेरित करें। वे वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। उन्होंने स्कूल में अटल टिंकरिंग लेब व शूटिंग रेंज का अवलोकन कर इसे अद्भुत बताया।
समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि पवन कुमार जैन, डिप्टी कमांडेंट द्वितीय बटालियन आर.ए.सी. कोटा, स्कूल चेयरमैन आनंद राठी व निदेशक अंकित राठी ने विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

निदेशक अंकित राठी ने बताया कि एसआर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कुल 37 स्वर्ण पदक, 40 रजत पदक, 23 कांस्य पदक मिले हैं जिसमें अंतरराष्टीय स्तर पर 1 स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय स्तर पर 1 स्वर्ण पदक, 1 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त किये हैं। विद्यालय के 36 छात्रों का राज्य स्तर व 5 छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।
स्कूल में बनाई एग्रो बोट व डिवाइस

Atal Tinkring Lab at SRPS,kota

एसआरपीएस स्कूल के छात्र आर्यन सिंह को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से एग्रोबोट तैयार करने पर सम्मानित किया गया। यह एग्रो बोट मल्टीपरपज रोबोट सिस्टम खेत की सुरक्षा का काम करेगा, इसके माध्यम से खेत में बुवाई, खुदाई और वाटर सप्लाई की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
छात्र राज श्रीवास्तव को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में एक्सीडैंट अवाइडिंग डिवाइस के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर समारोह में सम्मानित किया गया। सड़क हादसों से बचाव के लिए बनाया यह उपकरण दुर्घटना से पूर्व ही हमें सचेत कर देता है जिससे संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
स्पोर्ट्स में भी सबसे आगे
छात्र पार्थ कश्यप को तीरंदाजी अंतरराष्ट्रीय इंडो-नेपाल में स्वर्ण पदक, छात्रा आयुषी सुमन को सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो मेें स्वर्ण पदक, कशिश शक्तावत व रिषभ शर्मा को सी.बी.एस.ई. राष्ट्रीय तायक्वोंडो मेें स्वर्ण पदक, कुशाल सिंह हाड़ा व भावना हाड़ा को तैराकी में स्वर्ण पदक, पीयूष शर्मा को सी.बी.एस.ई. पिस्टल शूटिंग में जोन स्तर पर कांस्य पदक, दीप्ति सोलंकी को बॉक्सिंग में जिला स्तर पर स्वर्ण पदक तथा चारु प्रजापति, रितिका शर्मा, दुष्यंत सिंह चंद्रावत, पनव कोहली, हिमांशी राजावत को तीरंदाजी, अमन तिवारी को चैस, सचिन चौधरी व सुधांशु को क्रिकेट, तन्मय चौरसिया का फुटबॉल, सौरभ जैन, युवराज सिंघल, अरमान सिंह, मान्यता शर्मा, मनीषा गुर्जर को हैंडबॉल, वैभव शर्मा, महेन्द्र यादव, मो. ज़की, क्रिश खींची, रितिक चौहान को शूटिंगबॉल, साक्षी वर्मा, वैदही अग्रवाल, सृष्टि मंडल, सुरभि वर्मा, मिष्टी वर्मा को सॉफ्टबॉल, प्रदीप पोटर, दिव्या कुमारी को तायक्वोंडो, नेहा भाटी, माही सिंह, मृणाल कंवर व गौरांगी निम्बार्क को थ्रो बॉल चैम्पियनशिप के लिए सम्मानित किया गया। चेयरमैन आनंद राठी, निदेशक अंकित राठी एवं प्रिंसिपल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार जताया।

(Visited 262 times, 1 visits today)

Check Also

नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में किया 30 यूनिट रक्तदान

थैलेसिमिया बच्चों के लिये स्कूल शिक्षकों ने पहली बार दिया रक्त न्यूजवेव@कोटा श्रीनाथपुरम-ए स्थित नारायणा …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: