Wednesday, 13 August, 2025

14 वर्षीय रायफल शूटिंग में एस.आर. पब्लिक स्कूल पहले व दूसरे स्थान पर विजेता

न्यूजवेव@ कोटा

66वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग रायफल व पिस्टल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल, कोटा में हुआ। 14 वर्षीय बालक वर्ग रायफल शूटिंग में एस. आर. पब्लिक सी.सै. स्कूल, के आदिल प्रथम एवं रक्षक ने द्वितीय विेजेता रहे। राजकीय उ.प्रा. विद्यालय, मांदल्याहेड़ी़ के अभिजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्षीय बालिका वर्ग रायफल शूटिंग में एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल, की सुहाना हाड़ा प्रथम, मीनाक्षी शर्मा द्वितीय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कालारेवा की अंजली मीणा तृतीय स्थान पर रही।
14 वर्षीय बालक वर्ग 10 मी. पिस्टल शूटिंग में शिव ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के अक्षयराज सिंह प्रथम, सेंटपॉल स्कूल माला रोड के ऐरियान सिंह द्वितीय व एस.आर. पब्लिक सी.सै. स्कूल, के अर्पित तंवर तृतीय स्थान पर रहे। 14 वर्षीय बालिका वर्ग 10 मी. पिस्टल शूटिंग में सोफिया स्कूल की उर्वशी शेखावत प्रथम, दिशा डेल्फी पब्लिक स्कूल की दिती चतुर्वेदी द्वितीय एवं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की वियाशी शर्मा तृतीय विजेता रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप चौधरी, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान व एसआरपीएस के चेयरमैन आनंद राठी व निदेशक अंकित राठी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

(Visited 190 times, 1 visits today)

Check Also

अलर्ट- इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

राजस्थान पुलिस की चेतावनी: फर्जी ईमेल, SMS और लिंक से रहें दूर  न्यूजवेव @जयपुर राजस्थान …

error: Content is protected !!