66वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ समापन
न्यूजवेव@ कोटा
66वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022 एस.आर. पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में सम्पन्न हुई। इस स्पर्धा में कोटा जिले के विभिन्न स्कूलों से 17 से 19 वर्ष के आयुवर्ग वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया।
तीरंदाजी इंडियन राउंड के 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में योगीराज पब्लिक स्कूल की यश्वीधीर मित्तल प्रथम, एस. आर. पब्लिक सी.सै. स्कूल की चारू प्रजापति द्वितीय एवं रितिका शर्मा तृतीय विजेता रही। तीरंदाजी इंडियन राउंड के 17 वर्षीय छात्र वर्ग में विजयश्री स्कूल के कार्तिक राठौर प्रथम, इन्दिरा विद्या निकेतन के कुणाल वर्मा द्वितीय व सेंट्रल अकादमी के मौलिक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग के तीरंदाजी इंडियन राउंड में एस.आर. पब्लिक स्कूल, के छात्र पार्थ कश्यप व मेनाल पब्लिक स्कूल की छात्रा कावेरी को एवं कम्पाउंड राउंड में योगीराज पब्लिक स्कूल के छात्र पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 66वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 की चैम्पियनशिप ट्रॉफी एस.आर. पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई।
चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीना मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय तीरंदाजी स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर के स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी छिपी हुई प्रतिभा को साबित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एम.एल. बैरवा, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, प्रधानाचार्य राजकीय उ.मा.वि. रेलगाँव ए.के.गौतम एव एस.आर.पब्लिक स्कूल के चेयरमैन आनंद राठी ने जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियागिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।