Thursday, 10 July, 2025

झारखंड के 1442 छात्र विशेष ट्रेन से रांची रवाना

कुल 1442 स्टूडेंट्स में से शेष 500 शनिवार को रवाना

न्यूजवेव@ कोटा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट किया कि शुक्रवार को कोटा राजस्थान से हमारे राज्य के 942 छात्रों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए रवाना हुई। शेष 500 स्टूडेंट शनिवार को कोटा से रवाना होंगे। उन्होंने कोचिंग विद्यार्थियों की परेशानी दूर करने के लिए केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्य की जनता की ओर से धन्यवाद दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि कोटा के नागरिकों, कोचिंग संस्थानों और राज्य सरकार ने संकट के समय उनकी बहुत मदद की है। कोटा में रहते हुए उनको कोई परेशानी नही हुई। अब वे घर जाकर जून में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करेंगे। उनके अभिभावक कोरोना महामारी के कारण पिछले एक माह से बहुत चिंतित थे। ये ट्रेन शाम 6 बजे व रात 8 बजे कोटा से रांची के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर नजदीकी जिलों में छात्रों को क्वेरेंटाइन किया जायेगा। एलन निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि कोरोना संकट के कारण छात्र घर जाने के इच्छुक थे। सभी राज्य सरकारों व जिला प्रशासन ने उनकी मदद करके पढ़ाई में आ रहे व्यवधान को दूर कर दिया है।
दिल्ली से बसें कोटा के लिए रवाना
शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने भी बसें कोटा के लिए रवाना कर दी है। जिनमे शनिवार को दिल्ली एनसीआर के छात्र कोटा से निर्धारित स्थानों से रवाना हो जाएंगे।

(Visited 224 times, 1 visits today)

Check Also

स्थानीय छात्र का जेईई-एडवांस्ड में टॉपर बनना हर शहरवासी के लिए गर्व की बात- ओम बिरला

जेईई-एडवांस्ड,2025 के ऑल इंडिया टॉपर राजित लोकसभा अध्यक्ष से मिले न्यूजवेव @ कोटा आईआईटी में …

error: Content is protected !!