Tuesday, 19 March, 2024

16 मिलियन रंगों से चमक उठा भारतीय संसद भवन

प्रधानमंत्री ने संसद भवन पर में डायनेमिक फेस्ड लाइटिंग का उद्घाटन किया

न्यूजवेव नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन पर डायनेमिक फेस्ड लाइटिंग का उद्घाटन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्रियों, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, संसद सदस्य तथा पूर्व संसद सदस्यों ने जगमगाते संसद भवन को सराहा।

संसद भवन में बिजली खपत कम करने के लिये 875 ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट फिक्सर्स (पानी और धूल को सहने वाले) लगाये गये हैं। लंबे समय तक चलने वाले ये एलईडी 16 मिलियन रंग संयोजनों को सृजित कर सकते हैं। यह एलईडी प्रकाश व्यवस्था प्रोग्रामेबल है तथा कम्प्यूटर द्वारा इसे नियंत्रित किया जा सकता है। संसद भवन के प्रवेशद्वारों पर लगे मंडपों में भी विशेष प्रकाश व्यवस्था की गई है।

संसद भवन, संसदीय ज्ञानपीठ और संसदीय सौध भवनों की बिजली खपत अब क्रमशः 26, 15 और 12 किलोवाट रह जायेगी। यह गतिशील लाइटिंग 365 दिन उपलब्ध रहेगी।
बहुरंगी प्रकाश के माध्यम से गतिशील प्रकाश-सज्जा संसद भवनों को प्रकाश से आलोकित करती है तथा भारतीय संसद भवन की भव्यता को बढ़ाती है।

(Visited 434 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में एक सरकारी अस्पताल ऐसा जहां प्राइवेट जैसा उम्दा इलाज

स्वच्छता और चिकित्सा सेवाओं में मॉडल बना सुनेल का सामुदायिक अस्पताल वसीम खान न्यूजवेव@ सुनेल  …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: