न्यूजवेव @कोटा
भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2076 के शुभारंभ पर चैत्र शुक्ल एकम वर्ष प्रतिपदा पर कोटा में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। समूचे शहर को नववर्ष के लिये उत्सवी रंगों से सजाया जाएगा। नववर्ष उत्सव आयोजन समिति के पालक प्रो. चन्द्रदेव प्रसाद एवं संयोजक डॉ. विमल कुमार जैन ने मानव विकास भवन में बैठक में प्रमुख कार्यक्रमों को अंतिमरूप दिया। संवत 2075 की विदाई में 5 अप्रैल को किशोर सागर तालाब स्थित बारादरी पर महाआरती और दीपदान महोत्सव होगा। नवसंवत्सर के आगमन पर मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड से अपरान्ह 3 बजे भव्य नवसंवतर शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें दो पहिया वाहन, झांकियों एवं डीजे के साथ कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह शाम को बारादरी पर सम्पन्न होगी। समिति द्वारा भारतीय नवसंवत्सर के वैज्ञानिक एवं आकाशीय सत्य की प्रमाणिकता से युवा पीढी को अवगत कराया जाएगा। इसके लिये स्कूल, कॉलेज, कोंिचंग व अन्य शिक्षा संस्थानों में नव संवत्सर पर व्याख्यान होंगे।
संवत्सर तिथि से मनाते हैं तीज-त्यौहार
समिति के पालक चन्द्रदेव प्रसाद ने कहा कि देश की सामाजिक व्यवस्था भारतीय नववर्ष की कालगणना पर आधारित है। होली, दीवाली, रक्षाबंधन, करवा चौथ, गणगौर, श्रीरामनवमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, नवरात्र सहित सभी त्यौहार संवत्सर तिथि से मनाये जाते है। हमारी पूजा अर्चना, व्रत- उपवास, शुभारम्भ, मंडन संस्कार, नामकरण, विवाह समारेाह एवं सभी शुभकार्य भारतीय पंचांग से ही होते है। नववर्ष का प्रथम दिन वर्ष प्रतिपदा धार्मिक अनुष्ठान व पुण्य अर्जित करने का दिवस है।
बैठक में नववर्ष महोत्सव की व्यवस्थाओं के लिये कोटा महानगर को 12 नगरों में बांटकर समन्वयक, प्रभारी, संयोजक बनाए गए। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिये नगरस्तरीय 12 टोलियां गठित की जा रही है। नववर्ष पर शहर में चारों ओर भगवा पताकायें लहराएंगी। समिति के महामंत्री सत्यनारायण श्रीवास्तव, सह-संयोजक गोपीराज सोनी व अमित सक्सेना, विश्व हिन्दू परिषद के राजेन्द्र जैन, अरविन्द सिसौदिया, कृष्णकुमार सोनी, राजकुमार महेश्वरी, दिनेश सोनी, डॉ. नीलप्रभा, डॉ.प्राची दीक्षित, राधावल्लभ शर्मा एवं मंत्री एन.एल.हेडा, पार्षद बृजेश शर्मा नीटू, वंदना श्रृंगी, मधु विश्नोई, धनराज गोचर, सुरेन्द्र गौतम, विजय माहेश्वरी, दीपकसिंह चौहान, नाथूलाल पहलवान आदि को प्रमुख जिम्मेवारियां सौंपी गईं।
नववर्ष पर भारतीय संस्कृति के रंगों से चमकेगा कोटा
(Visited 372 times, 1 visits today)