Saturday, 27 December, 2025

मैराथन ‘यंगोथन’ में उत्साह से दौडे़ कोटा के 3 हजार युवा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सीआईआई(CII) एवं आईवाई(IY) द्वारा आयोजित ‘यंगोथन ’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी
न्यूजवेव@ कोटा

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सीआईआई(CII) एवं वाईआई (Young Indian) द्वारा कोटा शहर में रविवार को सुबह मैराथन ‘यंगोथन ’ आयोजित की गई, जिसमें 3000 से अधिक युवाओं ने उत्साह से मैराथन दौड लगाई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्दी के मौसम में हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओ.पी. बुनकर, लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मेहता सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

10 किलोमीटर दूरी वाली यंगोथन मैराथन में दौडने के लिये युवाओं सहित महिलाओं एवं बच्चों में भी उत्साह दिखा। प्रतियागिता में विजेताओं को 18 पुरूस्कार दिए गए। प्रथम विजेता को एक साईकिल व 5100 रू. नकद एवं जिम की सदस्यता दी गई। दूसरे विजेता को होम फर्निशिंग टेबल व 4100 रू. नकद राशि दी गई। तीसरे विजेता को 3100रू. नकद राशि दी गइ्र।
‘यंगोथन मैराथन में 10 किमी दूर तक निर्धारित समय में दौडने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये। इनमें 18-35 वर्ष की उम्र में प्रथम पुरूस्कार विष्णु राठौड़, राधा तेली, 35-50 वर्ष में दिपेश जोशी, अंशु सैनी और 50 से अधिक आयु वर्ग में नरेन्द्र अवस्थी, प्रियंका माथुर को पुरूस्कार दिये गये। वाई आई के चेयरमैन भुवनसिंह गौड़ ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मेहता, यूआईटी के विशेषाधिकारी आर.डी.मीणा, लोकेन्द्र राजावत सहित सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।

(Visited 424 times, 1 visits today)

Check Also

Fake AI Video Shows FM Nirmala Sitharaman Promoting Investment Scheme Promising ₹5,000 Per Hour

Press Information Bureau’s (PIB) fact-checking unit has termed the video fake and said that it …

error: Content is protected !!