Thursday, 25 April, 2024

कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 दिसंबर को

गौसेवक संत प्रभूजी नागर के श्रीमुख से होगी विराट श्रीमद भागवत कथा, कथा स्थल पर हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम
न्यूजवेव@ अकलेरा/कोटा

पवित्र तीर्थ नगरी कामखेड़ा में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक मालवा माटी के गौसेवक संत प्रभुजी नागर के मुखारविंद से होने वाली विराट श्रीमद् भागवत कथा के लिये प्रस्तावित कथा स्थल पर रविवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही अकलेरा-मनोहरथाना के बीच 20 बीघा कृषि भूमि को समतल करके विराट कथा पांडाल लगवाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Bhumi Pujan

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा ने बताया कि इस पवित्र तीर्थ पर होने वाले भागवत कथा में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान से 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के भाग लेने की अनुमान है, झालावाड जिले के गांव-गांव में भक्ति का अपार उत्साह देखते हुये अंतिम तैयारियों के लिये विभिन्न समितियां गठित की गई हैं।

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा ने बताया कि इस पवित्र धाम में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान 3 दिसंबर शनिवार को सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने वाले जोडों के लिये पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इच्छुक परिवार आयोजन समिति से इन दूरभाष नंबर पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। विवाह पंजीयन करवाने हेतु निम्न नंबर पर संपर्क करें-9414193624, 7014523799, 9414886690, 9414884909, 9950566335.

(Visited 359 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!