Friday, 4 October, 2024

MIET को मिला बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज अवार्ड

एल.डब्ल्यू.टी इंडिया लिमिटेड द्वारा एमआईईटी में “ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉर्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड-2018” का भव्य समारोह

न्यूजवेव@ नईदिल्ली

‘ग्लोबल एजुकेशन एंड कॉर्पोरेट लीडरशिप (GECL) अवॉर्ड 2018’  समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी.एस राजपूत, विशिष्ट अतिथि जुबेर सिद्धकी, राजबहादुर सिंह एवं डॉ. वीके पांचाल ने विभिन्न केटेगरी में 150 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस वर्ष जीईसीएल पुरस्कार मुख्य रूप से छह विभिन्न केटेगरी में दिया गया। इसमें व्यक्तिगत , यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंस्टीट्यूट , सर्वश्रेष्ठ स्कूल, कोचिंग संस्थान, स्टार्टअप, उद्यमी  और कॉर्पोरेट के लिए अवार्ड की घोषणा की गई।

1200 में से सर्वश्रेष्ठ 150 चयनित

Award Ceremony

समारोह के लिए देश से 1200 से अधिकप्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए। जिसमें से 150 विजेताओं को अवार्ड के लिए चुना गया। इनमें बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज अवार्ड एमआईईटी,मेरठ को प्रदान किया गया।

बेस्ट डायरेक्टर ऑफ कॉलेज अवार्ड डॉ सी.वी गोपीनाथ ( बाबा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी विशाखापट्टनम ,आंध्र प्रदेश) को सम्मानित कर दिया गया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से कमांडर प्रो. भूषण दीवान को सम्मानित किया गया।

परफॉर्मेंस एक्सीलेंस का अवॉर्ड एमआईईटी से विश्वास गौतम और बेस्ट मीडिया कोर्डिनेटर अवॉर्ड अजय चौधरी को दिया गया।

समारोह में नेताजी सुभाषचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ;छैप्ज्द्धए नई दिल्ली से क्वांटम कम्प्यूटिग में डॉक्टरेट डॉ. कुमार गौतम को जीईसीएल एक्सीलेंट रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कड़ी गर्ल्स कॉलेज, गुजरात के डॉ. गुंजन दवे को इस वर्ष के लिए सीईसीएल एक्सीलेंट प्रिंसिपल अवार्ड से नवाजा गया। उन्होंने सीएसएमसीआरआई, भावनगर से केमिस्ट्री में डॉक्टरेट किया है।

इस अवसर पर एल.डब्ल्यू.टी से निदेशक सुनील कुमार, डॉ निरंजन लाल और एमआईईटी से योगेंद्र प्रजापति, डॉ प्रदीप पंत, विमल कुमार, पुनीत मित्तल, रविंद्र चौहान मौजूद रहे।

इस वर्ष जीईसीएल अवॉर्ड समारोह को कॉलेज दुनिया, जीआईएसआर फाउंडेशन, आईपी मूमेंट, प्रिंट कैनवस ने स्पॉन्सर किया।

(Visited 145 times, 1 visits today)

Check Also

देश के 8.5 फीसदी किशोर छात्रों में तम्बाकू व गुटके की लत

शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिक्षा संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिये जारी …

error: Content is protected !!