Thursday, 12 December, 2024

कोटा के अमन नागर ने शूटिंग में जीता स्वर्णपदक

जयपुर में हुए प्रथम राजस्थान स्टेट गेम्स,2019-20 

न्यूजवेव @ कोटा

राज्य में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा SMS स्टेडियम, जयपुर में पहली बार खेलों का महापर्व ‘स्टेट गेम्स-2019-20’ आयोजित किया गया, जिसमे अभी जिलों से चयनित खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन किया।

शूटिंग कोच भावेश ने बताया कि 6 जनवरी को स्टेट गेम्स की शूटिंग चेम्पियनशिप के फाइनल में कोटा से अमन नागर ने 10 मीटर एयर राइफल मेन्स में स्वर्ण पदक जीतकर कोटा का नाम रोशन किया है। फाइनल में शामिल 18 प्रतिभागियों में से अमन ने निशानेबाजी में सर्वाधिक स्कोर 574 अर्जित किया। स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमेन भास्कर ए. सावंत व सचिव महेंद्र मीणा से अमन को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

कोच भावेश ने बताया कि महावीर नगर द्वितीय निवासी बीए छात्र अमन नागर की निशानेबाजी में रुचि होने के कारण आईआईटी-जेईई की कोचिंग छोड़कर शूटिंग में केरियर बनाने का लक्ष्य है।  उन्होंने बताया कि इससे पहले भोपाल में हुई 63वीं नेशनल शूटिंग चेम्पियनशिप में भी अमन नागर ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में कांस्य पदक जीता है।

(Visited 279 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!