Monday, 13 January, 2025

ताइक्वांडो में एस.आर.पब्लिक स्कूल की कशिश ने जीता गोल्ड

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी
न्यूजवेव@ कोटा
शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 14 से 18 नवम्बर को गंगाशहर, (बीकानेर) में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2022 में एस.आर. पब्लिक सी.सै. स्कूल, कोटा की छात्रा कशिश शक्तावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। कशिश अब राँची (झारखंड) में आयोजित होने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2022 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा कशिश ने राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त कोटा जिले का नाम रोशन किया है।


थ्रो-बॉल प्रतियोगिता में तीन बेटियों का चयन
66वीं जिला स्तरीय 17 वर्षीय बालिका वर्ग की थ्रो-बॉल प्रतियोगिता 2022 में एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल, कोटा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक राजकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बूंदी में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय थ्रो-बॉल प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की 3 छात्राओं माही सिंह, गौरांगी निम्बार्क और नेहा भाटी का चयन हुआ है। विद्यालय के निदेशक अंकित राठी ने राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित छात्रा कशिश एवं थ्रो-बॉल विजेता टीम की छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Visited 517 times, 1 visits today)

Check Also

खेल हारना और जीतना दोनो सिखाते हैं- अभिनव बिंद्रा

पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा से बातचीत के प्रमुख अंश न्यूजवेव @ कोटा पद्म भूषण अभिनव …

error: Content is protected !!