Sunday, 14 September, 2025

राज्यस्तरीय तैराकी स्पर्धा में एस आर पब्लिक स्कूल के कुशाल ने जीते चार मेडल

न्यूजवेव@कोटा

66वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2022 में 14 वर्षीय बालक वर्ग में एस. आर. पब्लिक सी. सै. स्कूल, कोटा के 9वीं कक्षा के छात्र कुशाल हाड़ा ने 200 मी. बैकस्ट्रॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक, 100 मी. बैकस्ट्रॉक व 50 मी. बटरफ्लाई में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक और 400 मी. रिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। मात्र 14 वर्षीय होनहार कुशाल ने राज्य स्तर पर तैराकी में 1 गोल्ड, 2सिल्चर एवं 1ब्रांज सहित चार मेडल जीतकर कोटा जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल निदेशक अंकित राठी ने विजेता छात्र कुशाल को बधाई देते हुए स्पोर्ट्स में उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Visited 116 times, 1 visits today)

Check Also

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 56 % प्रोफेसर्स की कमी

न्यूजवेव @ नई दिल्ली हाल में संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, …

error: Content is protected !!