रिजल्टः कुल 1,80,372 परीक्षार्थियों में से 43,773 हुये क्वालिफाई , इस वर्ष रिजल्ट 24.26 प्रतिशत रहा, जबकि गत वर्ष रिजल्ट 26.17 प्रतिशत था।
अरविंद
न्यूजवेव @ कोटा
आईआईटी गोवाहाटी (IIT-G) द्वारा रविवार को घोषित जेईई-एडवांस्ड (JEE-Advanced 2023) रिजल्ट में हैदराबाद के छात्र वाविलाला चिदविलास रेड्डी ऑल इंडिया टॉपर रहे। उसे 360 मे ंसे 241 अंक प्राप्त हुये हैं। गर्ल्स केटेगरी में हैदराबाद जोन से छात्रा नयाकांति नाग भव्यश्री ऑल इंडिया टॉपर रही। उसने 360 में से 298 अंक प्राप्त किये है। देशभर के कोचिंग संस्थानों एवं परीक्षार्थियों द्वारा रिजल्ट देखने का क्रम जारी है।
इस वर्ष 4 जून को देश के 221 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,80,371 परीक्षार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी थी, जिसमें से 43,773 क्वालिफाई घोषित किये गये। इनमें 36,204 छात्र एवं 7,509 छात्रायें हैं। इस वर्ष कुल परीक्षार्थियों की संख्या पिछले वर्ष से 24,834 अधिक होने से 3061 परीक्षार्थी अधिक सफल हुये हैं। हालांकि रिजल्ट 24.26 प्रतिशत रहा, जबकि गत वर्ष रिजल्ट 26.17 प्रतिशत था। इस वर्ष जेईई-मेन से कुल 1.93 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई किये गये थे, जिसमें से 1,80,371 लाख स्टूडेंट्स ने ही यह परीक्षा दी।
जोसा काउंसलिंग सोमवार से शुरू
ज्वाइंट सीट एलोकेशन कमेटी (JOSAA) द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार 19 जून से प्रारंभ कर दी जायेगी। जेईई-एडवांस्ड में क्वालिफाई 43,773 विद्यार्थियों को देश की 23 आईआईटी की 16,598 (2022 के अनुसार) से अधिक सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे। जेईई-एडवांस्ड के स्कोर से 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT, 35 GFTI सहित 117 संस्थानों के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश मिलेंगे।
7509 बेटियां क्वालिफाई
23 आईआईटी की 3276 सीटें (20.06 %) गर्ल्स के लिये सुपर न्यूमरेरी आधार पर आरक्षित हैं। गत वर्ष 35,124 में से 6516 गर्ल्स जेईई-एडवांस्ड में चयनित हुई थी। इस वर्ष 7509 गर्ल्स सफल रही जो गत वर्ष से 993 अधिक हैं।
यह रही कटऑफ
जेईई-एडवांस्ड,2023 में सामान्य वर्ग (CRL) की कुल कटऑफ 23.89 प्रतिशत व विषयवार 6.83 प्रतिशत रही। ओबीसी (OBC-NCL) एवं सामान्य EWS वर्ग में कटऑफ 21.50 प्रतिशत व विषयवार 6.15 प्रतिशत रही। एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग की कटऑफ 11.95 प्रतिशत व विषयवार 3.42 प्रतिशत है। रिजल्ट के अनुसार, इस वर्ष सामान्य वर्ग को 360 में से 86, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 77, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग को 43 अंकों पर काउसंलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है।
हैदराबाद जोन से सर्वाधिक सलेक्शन
इस प्रवेश परीक्षा में आईआईटी के 7 जोन में हैदराबाद जोन से सर्वाधिक 10,432 स्टूडेंट्स, दिल्ली जोन से 9,290, मुंबई जोन से 7957,खडगपुर जोन से 4618, कानपुर जोन से 4582, रूडकी जोन से 4499, गुवाहाटी जोन से 2395 स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुये हैं।
टॉप-10 में 6 हैदराबाद जोन से
AIR 1: वी. सी. रेड्डी IIT, हैदराबाद जोन
AIR 2: रमेश सूर्य थेजा, IIT, हैदराबाद जोन
AIR 3: ऋषि कालरा, IIT,रूडकी जोन
AIR 4: राघव गोयल, IIT रूडकी जोन
AIR 5: ए.वेंकट शिवराम, IIT हैदराबाद जोन
AIR 6: प्रभाव खंडेलवाल, IIT,दिल्ली जोन
AIR 7: बी.अभिनव चौधरी, IIT, हैदराबाद जोन
AIR 8: मलय केडिया, IIT, दिल्ली जोन
AIR 9: एनबी रेड्डी, IIT हैदराबाद जोन
AIR10 : वाई वेकट मनेंद्र रेड्डी, IIT हैदराबाद