Friday, 11 October, 2024

खैराबाद में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच व चिकित्सा शिविर 18 जून को

न्यूजवेव @ रामगंजमंडी

मंदिर श्रीफलौदी माताजी महाराज समिति, खैराबादधाम एवं सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट, आनंदपुर व झालावाड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 18 जून को श्री फलौदी सेवा सदन, खैराबाद में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ.के.सी. गुप्ता शिविर का शुभारंभ करेंगे।
कोटा से समाजसेवी एवं व्यवसायी रामेश्वर गुप्ता, कुंजबिहारी, कमलेश गुप्ता, चंद्रप्रकाश,राजीव गुप्ता व राजेश गुप्ता ने बताया कि पिता स्व. कस्तूरचंद गुप्ता मातासरा वाले की द्वितीय पुण्यस्मृति में धर्मपत्नी रामकंवर बाई की ओर से रविवार प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक खैराबाद में निशुल्क नेत्र जांच व चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। जिसमें मोतियाबिंद की जांच व निशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे।


शिविर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि निःशुल्क जांच शिविर में सभी वर्गों के महिला-पुरूष अपनी नेत्र जांच व विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं। उन्हें अपना आधार कार्ड साथ लाना है। इच्छुक रोगी रविवार प्रातः 9 बजे शिविर स्थल पर आकर निशुल्क पंजीयन करवा लें। मोतियाबिंद होने पर रोगियों के ऑपरेशन आनंदपुर नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क किये जायेंगे। अ.भा.मेडतवाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया मंडावर ने समाजबंधुओं से अपील की कि वे निशुल्क शिविर में पहुंचकर अपने बुजुर्ग माता-पिता की नेत्र चिकित्सा जांच अवश्य करवायें।

(Visited 304 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में 13 नवंबर को होगी गौ विज्ञान परीक्षा

सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत ने किया पोस्टर विमोचन, 16 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग …

error: Content is protected !!