Friday, 25 April, 2025

जेईई-एडवांस्ड 2022 में बैंगलुरू के आर.के.शिशिर ऑल इंडिया टॉपर

रिजल्ट : कुल 1,55,538 परीक्षार्थियों में से 40,712 हुये क्वालिफाई , इस वर्ष रिजल्ट 26.17 प्रतिशत रहा, जबकि गत वर्ष रिजल्ट 29.54 प्रतिशत था।
न्यूजवेव @ नईदिल्ली/कोटा

आईआईटी बॉम्बे द्वारा रविवार को घोषित जेईई-एडवांस्ड,2022 रिजल्ट में बैंगलुरू के छात्र आर के शिशिर ऑल इंडिया टॉपर रहे। उसे 360 में से 314 अंक प्राप्त किये है। गर्ल्स केटेगरी में तनिष्का काबरा 360 में से 277 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉपर रही। पहली बार टॉप-10 में से 5 टॉपर्स आईआईटी मद्रास जोन से सफल हुये हैं।
इस परीक्षा में जेईई-मेन से क्वालिफाई हुये 2.50 लाख पात्र अभ्यर्थियों में से 1,60,038 ने पंजीयन करवाया था। जिसमें से 1,55,538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। रिजल्ट में 40,712 को काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। प्रत्येक केटेगरी, स्टेट एवं आईआईटी जोन में भी टॉपर्स घोषित किये गये हैं।


कॉमन मेरिट सूची में आर के शिशिर रैंक-1, पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी रैंक-2, थॉमस बीजू चिरामवेली रैंक-3, वांगपल्ली साई सिद्धार्थ रैंक-4, मयंक मोटवानी रैंक-5, पोलीसेट्टी कार्तिकेय रैंक-6, प्रतीक साहू रैंक-7, धीरज कुरुकुंड रैंक-8, महित गढ़ीवाला रैंक-9 एवं वेचा ज्ञान महेश रैंक-10 पर चयनित हुये हैं। कोटा से रिलायबल इंस्टीट्यूट के क्लासरूम विद्यार्थी मयंक मोटवानी एआईआर-5 पर सफल रहे। रिजल्ट में कोटा सहित देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों ने शीर्ष 100 रैंक पर सफलता के दावे किये हैं।
23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटें


इस वर्ष देश के 23 आईआईटी संस्थानों में सीटों की क्षमता 15,031 है। इसके अतिरिक्त 1567 सुपर न्यूमेररी सीटें छात्राओं के लिये आरक्षित होंगी। इस तरह जेईई-एडवांस्ड2022 में क्वालिफाई हुये 40,712 विद्यार्थियों को 23 आईआईटी में कुल 16,598 सीटों पर प्रवेश दिये जायेंगे।
जेईई-एडवांस्ड 2022 में 10 टॉपर्स
1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञान महेश

(Visited 229 times, 1 visits today)

Check Also

राजस्थान में वाहन सेवाओं की सूचना अब SMS पर

न्यूजवेव @ जयपुर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त वाहन स्वामियों हेतु वाहन सॉफ्टवेयर पर …

error: Content is protected !!