रिजल्टः कुल 1,41,688 लाख परीक्षार्थियों में से 41,862 हुये चयनित, रिजल्ट 29.54 प्रतिशत रहा
न्यूजवेव @ नईदिल्ली/कोटा
आईआईटी खड़गपुर द्वारा घोषित जेईई-एडवांस्ड,2021 के रिजल्ट में जयपुर के मृदुल अग्रवाल 360 में से 348 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉपर रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान का गौरव बढ़ाने वाले एलन छात्र मृदूल को ट्विटर पर बधाई दी है। गर्ल्स केटेगरी में काव्या चौपडा 286 अंकों के साथ एआईआर-1 पर सफल रही। यह परीक्षा 3 अक्टूबर को 229 शहरों में हुई थी, जिसमें 2.50 लाख पात्र अभ्यर्थियों में से 1,41,699 ही शामिल हुये, जबकि गत वर्ष 1.50,838 ने यह परीक्षा दी थी।
कॉमन मेरिट सूची में मृदुल अग्रवाल रैंक-1, धनंजय रमन रैंक-2, अनंत लुनिया रैंक-3, रामास्वामी संतोष रेड्डी रैंक-4, पोलू लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी रैंक-5, सोनी नमन निर्मल रैंक-6, कार्तिक श्रीकुमार नैयर रैंक-7, चेतन्य अग्रवाल रैंक-8,अर्नव आदित्य सिंह रैंक-9 एवं मोदुला हरूशीकेश रेड्डी रैंक-10 पर कामयाब रहे। कोटा सहित देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों ने इस वर्ष शीर्ष रैंक पर शानदार सफलता के दावे किये हैं।
10 विद्यार्थी केटेगरी टॉपर
ऑल इंडिया मेरिट सूची में केटेगरी के अनुसार, 10 विद्यार्थियों को एआईआर-1 दी गई है। इनमें सामान्य वर्ग से जयपुर के मृदुल अग्रवाल, ओबीसी-एनसीएल वर्ग से प्रियांशु यादव, सामान्य ईडब्ल्यूएस से रामास्वामी संतोष रेड्डी, एससी से नंदीगामा निखिल, एसटी वर्ग में बिजिली प्राचोथन वर्मा एआईआर-1 पर सफल रहे। इसी तरह, दिव्यांग वर्ग में भी केटेगरी के अनुसार पांच विद्यार्थी ऑल इंडिया टॉपर रहे। इनमें सामान्य वर्ग से अर्नव जयदीप कालगुटकर एआईआर-1 पर चयनित हुये हैं।
41,862 काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई
इस वर्ष 1,41,699 परीक्षार्थियों में से कुल 41,862 को काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई घोषित किया गया है। जिसमें 35,410 छात्र एवं 6452 छात्राएं हैं। दिव्यांग वर्ग के 375 विद्यार्थी भी क्वालिफाई हुये हैं, जिनको आईआईटी में सीटें मिल जायेंगी। भारतीय मूल के 169 एवं 7 विदेशी छात्र भी जेईई-एडवांस्ड में चयनित हुये हैं। गत वर्ष 23 आईआईटी में 16,053 सीटंे थी, जिनमें से 1583 सुपर न्यूमरेरी सीटें गर्ल्स के लिये आरक्षित थी। इस वर्ष सीटों की संख्या में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है।
यह रही कटऑफ
जेईई-एडवांस्ड,2021 में 360 अंकों के पेपर में कटऑफ सामान्य वर्ग में 63, ओबीसी-एनसीएल व सामान्य ईडब्ल्यूएस में 56, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग में कटऑफ 31 अंक रहा। जबकि गत वर्ष 396 अंकों के पेपर में सामान्य वर्ग की कटऑफ 69 अंक थी। ओबीसी व समान्य ईडब्ल्यूएस कटऑफ 62-62 अंक रही थी।
35 विद्यार्थी जोन में सर्वोत्तम
इस वर्ष 7 आईआईटी जोन में प्रत्येक जोन से पांच टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। इनमें मुंबई जोन से सोनी नमन निर्मल, दिल्ली जोन से मृदुल अग्रवाल, गुवाहाटी जोन से अस्मित सिंह, कानपुर जोन से यश वीरानी, खडगपुर जोन से अक्षत गोयल, हैदराबाद जोन से रामास्वामी संतोष रेड्डी एवं रूडकी जोन से चेतन्य अग्रवाल जोन टॉपर घोषित किये गये। टॉप-100 में आईआईटी मुंबई व दिल्ली जोन से 28-28, हैदराबाद जोन से 27, रूडकी जोन से 13, कानपुर जोन से 3, खडगपुर से 1 विद्यार्थी सफल रहा जबकि गुवाहाटी जोन से टॉप-100 में कोई छात्र सफल नहीं रहा।
JOSAA काउंसलिंग 16 अक्टूबर से
ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट अथॉरिटी (JOSAA) वेबसाइट पर जेईई-एडवांस्ड में चयनित विद्यार्थी 16 अक्टूबर प्रातः 10 बजे से रजिस्ट्रेशन तथा रैंक के अनुसार संस्थानों में प्रवेश के लिये च्वाइस फिलिंग प्रारंभ कर सकते हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया 24 नवंबर तक जोसा वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी रहेगी।