जेईई एडवांस्ड2022 रिजल्ट : माहित गढ़ीवाला AIR-9, दिव्यांशु को AIR-11 पर चयनित, टॉप 100 में 32 एलन छात्र सफल।
न्यूजवेव @ कोटा
आईआईटी बॉम्बे द्वारा रविवार को जेईई-एडवांस्ड, 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। रिजल्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता कायम रखी है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा. लि. के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन के क्लासरूम स्टूडेंट माहित राजेश गढ़ीवाला ने 360 में से 285 अंक प्राप्त कर AIR-09 हासिल की। संस्थान के क्लासरूम छात्र दिव्यांशु मालू AIR-11 पर सफल रहे।। एलन के 10 स्टूडेंट्स ने मेरिट सूची के टॉप-30 में स्थान प्राप्त किया है। ये सभी एलन के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं।
उन्होंने बताया कि एलन छात्रों में माहित और दिव्यांशु के साथ विशाल बायसानी ने AIR-13, अभिजीत आनन्द ने AIR-15, सक्षम राठी ने AIR-18, नव्य ने AIR-20, काव्य गुप्ता ने AIR-25, तेजस शर्मा ने AIR-27, आदित्य अभिषेक अग्रवाल ने AIR-28 और गीत सिंघी ने AIR-30 प्राप्त की। आल इंडिया टॉप-100 में 32 स्टूडेंट्स एलन से हैं। इसमें 29 क्लासरूम और 3 छात्र दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं। छात्र अभिजित आनंद गुवाहाटी जोन टॉपर है। एलन छात्र कनिष शर्मा ने आईआईटी कानपुर जोन टॉप किया है। कनिष मेरिट सूची में AIR-58 पर सफल रहे।
रिलाएबल के मयंक एआईआर-5 पर चमके
उन्होंने बताया कि एलन के रिलायबल डिवीजन के क्लासरूम स्टूडेंट मयंक मोटवानी ने आल इंडिया रैंक-5 के साथ दिल्ली जोन टॉपर भी रहे।
कुल 40, 612 स्टूडेंट क्वालिफाई
बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि परीक्षा में 1,60, 038 विद्यार्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए, जिसमें से 1,55,538 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 40,712 विद्यार्थियों को क्वालीफाई घोषित किया गया। इसमें 34,196 छात्र एवं 6,516 छात्राएं शामिल हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों में दिव्यांग श्रेणी में 1392 में से 375 क्वालीफाई हुए। 280 विदेशी नागरिकता वाले विद्यार्थियों में 145 क्वालीफाई हुए हैं।
कितनी रही कटऑफ
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कटऑफ ओपन की औसतन 15.28%, विषयवार 4.40 प्रतिशत, OBC एवं EWS की औसतन 13.89% एवं विषयवार 4 प्रतिशत, SC, ST एवं PWD की औसतन 7.78% एवं विषयवार कटऑफ 2.20 रही। इस वर्ष 360 नम्बर का जेईई-एडवांस्ड का पेपर हुआ जिसमें ओपन के औसतन 55 अंक, विषयवार 05 अंक , OBC एवं EWS की औसतन 50 अंक एवं विषयवार 5 अंक, SC, ST एवं PWD की औसतन 28 अंक एवं विषयवार कटऑफ 3 अंक रहे।
जोसा काउंसलिंग 12 सितंबर से
12 सितम्बर, से IIT, NIT, IIIT व GFTI में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस वर्ष देश की कुल 23 IIT की 16598 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जो कि गत वर्ष के मुकाबले 366 अधिक है। गत वर्ष कुल 16,232 सीटों पर प्रवेश दिया गया था।