Monday, 13 January, 2025

जेईई-एडवांस्ड में एलन स्टूडेंट आदिश जैन ‘सिटी टॉपर’

न्यूजवेव कोटा
आईआईटी की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड,2019 में कोटा के इंद्रविहार निवासी छात्र आदिश जैन ऑल इंडिया रैंक-25 हासिल कर सिटी टॉपर रहे। बाहरी राज्यों से कोटा आकर कोचिंग ले रहे विद्यार्थियों के अलावा कई स्थानीय विद्यार्थी टॉप-1000 रैंक में चयनित हुये हैं।

Aadish jain AIR-25

एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट में कक्षा-9 से क्लासरूम कोचिंग लेने वाले आदिश ने 372 में से 296 अंक प्राप्त किये। केमिस्ट्री में उसने सर्वाधिक 105 अंक प्राप्त किये। जेईई-मेन में उसे AIR-87 मिली थी। NTSE स्कॉलर आदिश गत वर्ष KVPY फैलोशिप में भी चयनित हुआ। 12वीं बोर्ड में उसे 93 प्रतिशत अंक मिले।

आदिश ने बताया कि मै कभी प्रेशर में नहीं रहा, एंजाय करते हुये पढाई की। जितना रोज सोच लेता था, उसे पूरा करके ही नींद लेता था। होमवर्क, क्लास नोट्स का रिवीजन और रिव्यू रोज करने की आदत बनाई। डाउट्स कभी अगले दिन के लिये नहीं छोडे़। एलन टीचर्स से फोन पर भी डाउट दूर कर लेते थे। बड़ा भाई अभित जैन आईआईटी, दिल्ली से बायो टेक्नोलॉजी में बीटेक कर रहा है। पापा जितेंद्र जैन व मम्मी आभा जैन के साथ इंडोर गेम्स खेलकर वह रिफ्रेश हो जाता था। अब वह आईआईटी, मुंबई से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करेगा।
एक वर्ष में 7000 प्रश्न हल किये
आदिश ने बताया कि हम कोचिंग में रेगुलर पढाई व होमवर्क के बाद अंतिम दिनों में रोजाना 2 टेस्ट देते थे। जिससे रोज 25-30 प्रश्न हल करने की प्रेक्टिस हो गई थी। वर्ष में 100 से अधिक टेस्ट देकर तीनों सब्जेक्ट के 7 हजार से अधिक प्रश्न हल कर दिये, जिससे पूरा आत्मविश्वास था कि अच्छा स्कोर करेंगे। उसने कहा कि आईआईटी का लक्ष्य रखने वाले विद्यार्थी होमवर्क, क्लास नोट्स व रिव्यू रोजाना पूरा करते रहें तो रैंक की चिंता खत्म हो जाएगी।
12,362 सीटों के लिये 38,705 दावेदार
जेईई-एडवांस्ड,2019 परीक्षा में देशभर से कुल 38,705 विद्यार्थी काउंसलिंग के लिये क्वालिफाई हुये हैं। जिसमें 33,349 छात्र तथा 5356 छात्राएं हैं। जोसा की संयुक्त काउंसलिंग में 23 आईआईटी की 12,362 सीटों, 31 एनआईटी की 20,437 सीटों, 25 त्रिपल आईटी की 4,617 तथा 28 केंद्र वित्तपोषित संस्थानों की 5,769 सीटों सहित कुल 43,185 बीटेक सीटों के लिये पंजीयन व च्वाइस भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस काउंसलिंग में जेईई-मेन में चयनित विद्यार्थी भी रैंक के अनुसार संस्थानों की च्वाइस भर रहे हैं।

(Visited 512 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!