Wednesday, 26 November, 2025

टेलीग्राम एप पर एलन के नाम से कोई सामग्री प्रसारित नहीं करें

दिल्ली हाईकोर्ट ने टेलीग्राम को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॉपीराइट सामग्री उल्लंघन पर किया पाबंद

न्यूजवेव@ कोटा

दिल्ली हाईकोर्ट ने एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा के दावे पर टेलीग्राम मोबाइल एप्लीकेशन व पांच अन्य प्रतिवादियों को एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के नाम से किसी भी तरह की कोई सामग्री किसी भी ग्रुप या अकाउंट पर प्रसारित नहीं करने के लिए अंतरिम राहत देते हुए पाबंद किया है। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजीव शकधर की एकल पीठ ने टेलीग्राम व उसके मंच पर उपलब्ध 31 चैनलों के नाम/लिंक वाली एक सूची प्रदान की, जो कि वास्तविक रूप से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॉपी राइट अध्ययन समग्री/उनके व्याख्यानों को प्रदर्शित करती है।

18 नवम्बर को न्यायाधीश राजीव शकधर ने आदेश दिया कि दस्तावेजों के आधार पर सुविधा का संतुलन भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के पक्ष में है और यदि अंतरिम राहत नहीं दी जाती है तो उसके कानूनी अधिकार व व्यावसायिक हित प्रभावित होते हैं। प्रतिवादी टेलीग्राम को आदेशित किया गया कि एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के कॉपी राइट वाले टेलीग्राम चैनलों/अकाउंट्स और गु्रप्स को तुरन्त प्रभाव से निष्क्रिय किया जाए। वहीं अन्य प्रतिवादी नितेश भास्कर, राहुल चौधरी, सौरव कुमार, रूपेन्द्र कुमार, टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट नई दिल्ली को आदेश दिया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा जारी की जा रही अध्ययन सामग्री/व्याख्यान/वीडियो लेक्चसर्स को किसी भी माध्यम से अपलोड करने से रोकें, क्योंकि प्रथम दृष्टया प्रार्थी का वह कॉपीराइट है। इससे प्रार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के कानूनी अधिकार और व्यावसायिक हित प्रभावित होते हैं।

प्रार्थी एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट द्वारा हाईकोर्ट के समक्ष दस्तावेज व प्रमाण प्रस्तुत करते हुए कहा गया था कि इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए पिछले 32 वर्षो से मार्गदर्शन देता आ रहा है। प्रतिवादी टेलीग्राम व अन्य द्वारा प्रार्थी के कॉपीराइट अध्ययन सामग्री को बड़ी संख्या में विभिन्न लिंक्स के माध्यम से अपलोड कर रहे हैं, जिससे की विद्यार्थी भ्रमित हो रहे हैं, विद्यार्थियों का अहित भी हो रहा है। टेलीग्राम एप्लीकेशन द्वारा इसे विभिन्न ग्रुप के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है।
एलन निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के नाम से किसी भी व्यक्ति को सामग्री प्रचारित व प्रसारित करने का अधिकार नहीं है। देश में कई जगह एलन के नाम से गलत अध्ययन सामग्री यथा स्टडी मटिरियल, वीडियो लेक्चर, टेस्ट पेपर्स सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाती है तो यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की श्रेणी में आता है। इस तरह की कोई भी जानकारी मिलने पर एलन द्वारा इसे आपराधिक कृत्य मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Visited 442 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!